Saturday, June 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मेड इन इंडिया रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट खरीद सकेंगे भारतीय, 18-22% तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां

मेड इन इंडिया रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट खरीद सकेंगे भारतीय, 18-22% तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां

टाटा समूह के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने 15 साल पहले टाटा परिवार में जेएलआर ब्रांड लाने के लिए टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की सराहना की।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: May 24, 2024 14:48 IST
टाटा समूह की अगुवाई वाली दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी है JLR।- India TV Paisa
Photo:PIXABAY टाटा समूह की अगुवाई वाली दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी है JLR।

भारतीयों के लिए गुड न्यूज है। टाटा समूह की अगुवाई वाली दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी जगुआर लैंड रोवर अब अपनी दो पॉपुलर गाड़ियां - रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का प्रोडक्शन भारत में करेगी। ऐसा पहली बार होगा जब 54 साल के लंबे इतिहास में पहली बार ब्रिटेन के बाहर इन प्रतिष्ठित मॉडल का उत्पादन किया जाएगा। इतना ही नहीं, भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी के इस फैसले से भारत में इन दोनों गाड़ियों की कीमत भी 18-22 प्रतिशत तक घट जाएगी।

भारत में प्रोडक्शन होना एक शानदार एक्सपीरियंस होगा

खबर के मुताबिक, फिलहाल दोनों मॉडल का प्रोडक्शन केवल ब्रिटेन में जगुआर लैंड रोवर के सोलिहुल संयंत्र में किया जाता है और वहां से इनका भारत सहित वैश्विक स्तर पर करीब 121 बाजारों में निर्यात किया जाता है। टाटा समूह के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने 15 साल पहले टाटा परिवार में जेएलआर ब्रांड लाने के लिए टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की सराहना की। उन्होंने कहा कि रेंज रोवर का विनिर्माण यहीं भारत में किया जाएगा, यह एक शानदार एक्सपीरियंस है। यह एक बहुत ही खास पल है और इस पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।

देश में बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी

चंद्रशेखरन ने कहा कि इस कदम से कंपनी को भविष्य में देश में बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। चंद्रशेखरन ने कहा कि अधिक बिक्री होगी, मुझे विश्वास है कि आगे का सफर बेहतरीन होगा। उन्होंने कहा कि यहां इसके विनिर्माण से संकेत मिलता है कंपनी को इस बाजार में कितना विश्वास है। जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने से कहा कि देश में ग्राहकों के व्यापक वर्ग के वास्ते दोनों मॉडल तक पहुंच सुलभ बनाने के लिए स्थानीय उत्पादन कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है।

अंबा ने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ी घोषणा है क्योंकि ये हमारी प्रमुख वाहन हैं और इनके 54 साल के इतिहास में इनका प्रोडक्शन सिर्फ सोलिहुल में जाता रहा है। जेएलआर इंडिया की पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में खुदरा बिक्री 81 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,436 यूनिट रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement