Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हफ्ते के आखिरी दिन संभले घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी

हफ्ते के आखिरी दिन संभले घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी

फिलहाल सेंसेक्स 30 अंक बढ़कर 27860 पर और निफ्टी 11 अंक बढ़कर 8602 पर पहुंच गया है। आज के कारोबार मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: September 30, 2016 9:48 IST
नई दिल्ली। गुरुवार की भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज हल्की तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक और निफ्टी 9 अंक की गिरावट के साथ खुले थे, लेकिन अब हरे निशान पर लौट आए है। फिलहाल सेंसेक्स 30 अंक बढ़कर 27860 पर और निफ्टी 11 अंक बढ़कर 8602 पर पहुंच गया है। आज के कारोबार मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी है।

ऑटो, आईटी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी

  • आईटी, रियल्टी और ऑटो शेयरों में खरीदारी के चलते एनएसई पर ये तीनों सेक्टर इंडेक्स आधा से 1.5 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।
  • इसके अलावा एफएमसीजी, बैंक मेटल और फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसीलिए ये तीनों सेक्टर इंडेक्स आधा फीसदी तक लुढ़क गए है।

निफ्टी के 28 शेयरों में बिकवाली

  • निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बिकवाली का रुख देखने को मिल रहा है।
  • सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स, भारती इन्फ्राटेल, सिप्ला, डा रेड्डीज और भारती एयरटेल है।
  • इन सभी शेयरों में 1-3 फीसदी तक की गिरावट है।
  • सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में गेल, ग्रासिम, इन्फोसिस, अरबिंदो फार्मा और विप्रो है।
  • यह सभी शेयर 1-2 फीसदी तक बढ़ गए है।

अब क्या है शेयर बाजार से उम्मीदें

  • एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा का कहना है कि सेना की कार्यवाही के बाद अगर हालात संभलते नजर आते है तो बाजार में वी शेप रिकवरी देखने की उम्मीद है।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर किसी तरह से घबराने की स्थिती नहीं है।
  • आमतौर पर देशों के बीच हुए लड़ाई की स्थिति में सबसे पहले एफआईआई बाजार से निकलते है।
  • बाजार में ऐसी परिस्थिति एफआईआई और डीआईआई की तरफ से नहीं हुई है।
  • अब तक बाजार में इनकी खरीदारी जारी है। जिससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि कल बाजार ऊपरी स्तर पर कारोबार करता नजर
  • आये और जितनी गिरावट आज के बाजार में देखी गई है वह रिकवर होते हुए नजर आये। लिहाजा बाजार में खरीदारी के लिए इंतजार करने की सलाह होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement