नई दिल्ली। शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जो गिरावट आई उसमें कुछ कमी आई और बाजार बंद होने से पहले 700 प्वाइंट से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने दिन के कारोबार में 1250 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 33482.81 का निचला स्तर छुआ था लेकिन इंडेक्स बाद में रिकवर हुआ और गिरावट 561.22 प्वाइंट की बची, बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 34195.94 के स्तर पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो वह भी दिन के कारोबार में 10276.30 के निचले स्तर तक लुढ़क गया था लेकिन बाजार बंद होने से पहले 10498.25 तक रिकवर हो गया, निफ्टी में आज 168.30 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई।
इन सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
मंगलवार को शेयर बाजार में सभी सेक्टर इंडेक्स में भारी बिकवाली देखी गई, सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी और ऑटो इंडेक्स में देखने को मिली। शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 45 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 5 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, वहीं सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई और 3 कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही। शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प और लुपिन में देखने को मिली।
रिकवरी की वजह से मार्केट कैप में भी सुधार
शेयर बाजार में जो रिकवरी देखने को मिली है उसका असर बाजार में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल पर भी पड़ा है। सुबह के कारोबार में जो गिरावट हावी हुई थी उसकी वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 143 लाख करोड़ रुपए तक आ गया था लेकिन बाजार बंद होने से पहले जो रिकवरी आई उसकी वजह से लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण फिर से रिकवर होकर 145.2 लाख करोड़ तक पहुंच गया।