Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market Crash Today: LTCG ने तोड़ी कमर, सेंसेक्स 700 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

Stock Market Crash Today: LTCG ने तोड़ी कमर, सेंसेक्स 700 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

वित्त मंत्री ने बजट में शेयर बाजार के कारोबारियों पर जिस लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) की घोषणा की है उसकी वजह से शेयर बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स फिलहाल 727 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 35179 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : Feb 02, 2018 10:03 am IST, Updated : Feb 02, 2018 03:20 pm IST
LTCG- India TV Paisa
Sensex plunges more than 250 points on LTCG

नई दिल्ली। बजट के अगले दिन आज शुक्रवार को शेयर बाजार में बिकवाली देखी जा रही है, वित्त मंत्री ने बजट में शेयर बाजार के कारोबारियों पर जिस लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) की घोषणा की है उसकी वजह से शेयर बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स फिलहाल 727 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 35179 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, अबतक के इंट्राडे कारोबार का यही निचला स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो वह भी 223 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 10793 पर कारोबार कर रहा है। 

इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

शेयर बाजार में आज जिन सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट है उनमें रियलिटी सबसे आगे है, निफ्टी रियलिटी 5.5 प्रतिशत तक टूट चुका है। इसके अलावा ऑटो, मीडिया, फाइनेशियल सर्विसेज, और बैंक इंडेक्स में भारी भारी गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से सिर्फ 7 कंपनियों में बढ़त है बाकी 43 कंपनियां बारी गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं। घटने वाली कंपियों में सबसे आगे बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक, मारुति, रिलायंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और गेल हैं। 

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स ने तोड़ी कमर

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में शेयर कारोबारियों पर लॉन्ग टर्म  कैपिटल गेन की घोषणा की है जिसके तहत शेयर बाजार से सालाना एक लाख रुपए से ऊपर की कमाई पर 10 प्रतिशत टैक्स वसूला जाएगा। 1 लाख रुपए तक की कमाई पर यह टैक्स लागू नहीं होगा। 

इस तरह से काम करेगा लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स

मान लीजिए आपने 100 रुपए की कीमत वाले 10,000 शेयर आज खरीदे, 365 दिन के अंदर अगर शेयर की कीमत 130 रुपए हुई तो आपको 3 लाख रुपए का फायदा होगा, आप शेयर को इस स्तर पर बेचते हैं तो इसपर आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (STCG) देना पड़ेगा क्योंकि आप अपना शेयर 1 साल से कम अवधि में बेच रहे हैं। STCG 15 प्रतिशत है इस लिहाज से 3 लाख रुपए की कमाई पर आपको 45000 रुपए टैक्स के तौर पर चुकाने पड़ेंगे। 

लेकिन शेयर को अगर आप 1 साल यानि 365 दिन के बाद बेचते हैं तो आपपर STCG की जगह LTCG देना पड़ेगा, यानि  आपपर 10 प्रतिशत टैक्स बनेगा, इस लिहाज से 100 रुपए का शेयर जो एक साल में 130 रुपए का बन चुका होगा, उसपर आपको हुए 3 लाख रुपए के फायदे पर 30,000 रुपए टैक्स चुकाना पड़ेगा। 

 

 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement