नई दिल्ली। बजट के अगले दिन ही यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में हाहाकार मचता देखा गया। बीएसई का सेंसेक्स 839.91 अंकों की गिरावट के साथ 35066.75 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 256.30 अंकों की गिरावट के साथ 10760.60 अंकों पर बंद हुआ। आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद शेयर बाजार में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। वित्त मंत्री ने बजट में शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जिस लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) की घोषणा की है उसकी वजह से शेयर बाजार में आज गिरावट देखी गई। इसके अलावा, फिच रेंटिंग क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच की टिप्पणी तथा राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंताओं का असर भी शेयर बाजार पर देखा गया।
इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
शेयर बाजार में आज जिन सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट है उनमें रियलिटी सबसे आगे है, निफ्टी रियलिटी में सबसे अधिक 6.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा ऑटो, मीडिया, फाइनेशियल सर्विसेज, और बैंक इंडेक्स में भारी भारी गिरावट देखी गई है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से सिर्फ 5 कंपनियों में बढ़त दर्ज की गई जबकि बाकी 45 कंपनियों में भारी गिरावट देखी गई। जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की उनमें सबसे आगे अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक, मारुति, रिलायंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और गेल शामिल हैं।
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स ने तोड़ी कमर
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में शेयर कारोबारियों पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन की घोषणा की है जिसके तहत शेयर बाजार से सालाना एक लाख रुपए से ऊपर की कमाई पर 10 प्रतिशत टैक्स वसूला जाएगा। 1 लाख रुपए तक की कमाई पर यह टैक्स लागू नहीं होगा।
इस तरह से काम करेगा लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स
मान लीजिए आपने 100 रुपए की कीमत वाले 10,000 शेयर आज खरीदे, 365 दिन के अंदर अगर शेयर की कीमत 130 रुपए हुई तो आपको 3 लाख रुपए का फायदा होगा, आप शेयर को इस स्तर पर बेचते हैं तो इसपर आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (STCG) देना पड़ेगा क्योंकि आप अपना शेयर 1 साल से कम अवधि में बेच रहे हैं। STCG 15 प्रतिशत है इस लिहाज से 3 लाख रुपए की कमाई पर आपको 45000 रुपए टैक्स के तौर पर चुकाने पड़ेंगे।
लेकिन शेयर को अगर आप 1 साल यानि 365 दिन के बाद बेचते हैं तो आपपर STCG की जगह LTCG देना पड़ेगा, यानि आपपर 10 प्रतिशत टैक्स बनेगा, इस लिहाज से 100 रुपए का शेयर जो एक साल में 130 रुपए का बन चुका होगा, उसपर आपको हुए 3 लाख रुपए के फायदे पर 30,000 रुपए टैक्स चुकाना पड़ेगा।