Thursday, May 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना 7 दिनों में 800 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 250 रुपए की तेजी

सोना 7 दिनों में 800 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 250 रुपए की तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 28,450 रुपए रह गई है जो कि 10 महीने का निचला स्तर है। सोना 7 दिन में 800 रुपए सस्ता हुआ है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: December 11, 2016 11:34 IST
Weekly Wrap: सोना 7 दिनों में 800 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 250 रुपए की तेजी- India TV Paisa
Weekly Wrap: सोना 7 दिनों में 800 रुपए हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में 250 रुपए की तेजी

दिल्ली। सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीते सात कारोबार दिन में सोने में 800 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 28,450 रुपए रह गई है जो कि 10 महीने का निचला स्तर है। हालांकि इस दौरान चांदी में 250 रुपए की मामूली तेजी दर्ज की गई। चांदी 41,250 रुपए प्रति किलो के स्तर पर है।

सोने की कीमतों में इसलिए गिरावट      

कालेधन पर अंकुश लगाने के सरकार के प्रयासों के तहत बीते आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपए नोट का चलन रोक दिया। इसके बाद बाजार में नकदी संकट शुरू गहो घई जिसके कारण घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की मांग में गिरावट देखी गई। दूसरी ओर अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी करने की तैयारियों और शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई के कारण भी सोने की डिमांड घटी है। ग्लोबल मार्केट में सोना फरवरी के बाद के निचला स्तर को छू गया।

सोने में 800 रुपए की गिरावट

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की 29,050 रुपए और 28,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई। सप्ताहांत में ये कीमतें 800  रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 28,450 रुपए और 28,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। सोने का यह भाव 10 महीने में सबसे कम है। गिन्नी के भाव भी 200 रुपए की गिरावट के साथ 24,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।

चांदी की कीमतों में मामूली रिकवरी

लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव से भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत 250 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 41,250 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 895 रुपए की तेजी के साथ 41,220 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव 2,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement