Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में जारी गिरावट पर आज लगा ब्रेक, हफ्ते के पहले ही दिन मार्केट में दिखी हरियाली

शेयर बाजार में जारी गिरावट पर आज लगा ब्रेक, हफ्ते के पहले ही दिन मार्केट में दिखी हरियाली

Share Market: आज शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिली। पिछले हफ्ते मार्केट को काफी नुकसान हुआ था।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: August 21, 2023 16:21 IST
Share market- India TV Paisa
Photo:FILE Share market

Stock Market: शेयर बाजार में जारी गिरावट पर अब ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स और निफ्टी आज शानदार तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए हैं। निफ्टी 83 अंक की मजबूती के साथ 19,393 पर तथा सेंसेक्स 267 अंक उछलकर 65,216 पर जा पहुंचा। शेयर बाजार में जारी इस तेजी से निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। 

NIfty 50 Stocks

Image Source : NIFTY 50
NIfty 50 Stocks

एक समय बाजार 300 अंक पार था

शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 65,251 के पार निकला गया। निफ्टी में मजबूती है। आपको बता दें कि आज शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी। बीएसई सेंसेक्स 90.62 अंकों की तेजी के साथ 65,039.28 अंक पर खुला था। वहीं, एनएसई निफ्टी 39.40 अंकों की मजबूती के साथ 19,349.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, समय के साथ बाजार में मजबूती लौटी है। एक बार फिर से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 

इस हफ्ते बाजार पर ये निवेशक डालेंगे असर

कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा पूरी होने के साथ घरेलू शेयर बाजार का रुख इस सप्ताह काफी हद तक वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों की चाल से तय होगा। विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत भी बाजार के रुझान को प्रभावित करेगी। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में व्यापक आर्थिक संकेतक, वैश्विक शेयर बाजारों के रुझान और एफआईआई की चाल बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि बाजार कुछ प्रमुख वैश्विक घटनाओं जैसे अमेरिका में मौजूदा घरेलू बिक्री, बेरोजगारी के आंकड़े और यूरोजोन एसएंडपी वैश्विक समग्र पीएमआई से प्रभावित होगा। 

ये भी पढ़ें: जियो फाइनेंशियल की शेयर बाजार में आज लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में शेयर का भाव? निवेश करें या नहीं, पूरा ब्योरा यहां पढ़ें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement