Stock Market में लगातार गिरावट से निवेशक परेशान हैं। इस गिरावट में सबसे ज्यादा नुकसान छोटे निवेशकों को हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं और बीते कुछ महीनों की गिरावट से अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहें हैं तो जल्द सचेत हो जाइए। शेयर बाजार के तमाम एक्सपर्ट अपनी कमाई की रोटी सेकते हैं। उनको आपके नुकसान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में आपकी समझदारी और सही फैसला ही आपको नुकसान से बचा सकता है। इसी को देखते हुए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिसको फॉलो कर आप बाजार टूटने के बावजूद भयंकर नुकसान से बच सकते हैं। तो आइए, एक नजर डालते हैं उन 8 अहम बातों पर जिसको हर निवेशक को फॉलो करना चाहिए।
निवेश से पहले इन बातों का हमेशा रखें ख्याल
- कभी भी दोस्तों या रिश्तोदारों की बातों को सुनकर निवेश की स्ट्रैटजी न बनाएं।
- निवेश के साथ भावनात्मक लगाव न रखें, कंपनी का प्रदर्शन और उसका फंडामेंटल को देखकर निवेश करें या बाहर निकलें।
- बंपर रिटर्न के लिए कभी भी पेनी स्टॉक में निवेश न करें। यह आपकी कमाई को पूरी तरह डूबा सकता है।
- नए निवेशकों को इंट्रा डे ट्रेडिंग बिल्कुल नहीं करें। यह फायदा कम और नुकसान ज्यादा देगा।
- बाजार में अपना सरप्लस फंड ही लगाएं, बैंक से कर्ज लेकर या जरूरी पैसे का निवेश बाजार में न करें।
- छोटी रकम से करें निवेश की शुरुआत, कभी भी किसी एक स्टॉक में बड़ा निवेश करने से बचें।
- ब्लू चिप यानी बड़ी कंपनियों के शेयर में ही निवेश करें। इनमें कम रिटर्न मिल सकता है लेकिन पैसा सुरक्षित रहेगा।
- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले तय करें रणनीति की आप इस शेयर में क्यों निवेश करना चाहते हैं। इससे सही शेयर चुनने में मदद मिलेगी।