Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 325 रुपये पर पहुंचा GMP, इस आईपीओ के लिए आज से शुरू हुआ सब्सक्रिप्शन- चेक करें डिटेल्स

325 रुपये पर पहुंचा GMP, इस आईपीओ के लिए आज से शुरू हुआ सब्सक्रिप्शन- चेक करें डिटेल्स

21 अगस्त को आईपीओ बंद हो जाएगा, जिसके बाद 22 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। इसके अलगे दिन, 23 अगस्त को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जा सकते हैं।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 19, 2024 10:58 IST, Updated : Aug 19, 2024 10:58 IST
इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट का आईपीओ आज खुल गया है- India TV Paisa
Photo:FREEPIK इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट का आईपीओ आज खुल गया है

आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज एक नया आईपीओ खुल चुका है। जी हां, इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट का आईपीओ शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। ये आईपीओ बुधवार, 21 अगस्त को बंद हो जाएगा। कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए 600.29 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के 22,22,222 नए शेयर जारी किए जाएंगे और 400.29 करोड़ रुपये के 44,47,630 शेयर कंपनी के प्रोमोटर्स ओएफएस के जरिए जारी करेंगे।

कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए तय किया 850-900 रुपये का प्राइस बैंड

इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट ने अपने आईपीओ के लिए प्रत्येक शेयर के लिए 850 रुपये से 900 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। कंपनी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 85 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। जो रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 14,400 रुपये का निवेश करना होगा। इस अमाउंट में उन्हें एक लॉट में 16 शेयर दिए जाएंगे।

26 अगस्त को BSE और NSE पर हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग

21 अगस्त को आईपीओ बंद हो जाएगा, जिसके बाद 22 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। इसके अलगे दिन, 23 अगस्त को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जा सकते हैं। कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर होगी, शेयरों की लिस्टिंग 26 अगस्त को हो सकती है।

कंपनी के शेयरों के जीएमपी प्राइस ने पकड़ी रफ्तार

कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ दिख रहा है। आईपीओ के तहत शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम ट्रैक करने वाली वेबसाइटों के मुताबिक इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट के शेयर करीब 325 रुपये (36.11 प्रतिशत) के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। यानी कंपनी के शेयर आईपीओ के ओपनिंग डे पर ही 325 रुपये के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement