Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सरकार का एक बयान और आज रॉकेट बन गया इस टेलीकॉम कंपनी का शेयर, 15% उछला

सरकार का एक बयान और आज रॉकेट बन गया इस टेलीकॉम कंपनी का शेयर, 15% उछला

MTNL Share Price : ये दोनों सरकारी कंपनियां सिर्फ उसी जमीन और इमारतों को बेच रही हैं, जिनकी उन्हें फ्यूचर में जरूरत नहीं है। यह एसेट मोनेटाइजेशन सरकार की स्वीकृत पॉलिसी के मुताबिक किया जा रहा है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 13, 2025 12:03 IST, Updated : Mar 13, 2025 12:03 IST
शेयर मार्केट
Photo:FILE शेयर मार्केट

सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड यानी MTNL के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। एमटीएनएल का शेयर आज बाजार खुलते ही 15 फीसदी चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में यह 15.64 फीसदी की तेजी के साथ 50.12 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। सरकार द्वारा जारी एक जानकारी के बाद कंपनी के शेयर में यह तेजी देखने को मिली है। सरकार ने बुधवार को कहा था कि वह टेलीकॉम कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल का निजीकरण नहीं करेगी। इसके बाद आज एमटीएनएल के शेयर में भारी खरीदारी देखी जा रही है। कंपनी का मार्केट कैप 3,072.51 करोड़ रुपये है।

एसेट बेचकर पैसा कमा रही कंपनी

लोकसभा में बुधवार को संचार राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासानी ने बताया कि सरकार दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल का निजीकरण करने नहीं जा रही है। चंद्र शेखर ने कहा कि एमटीएनएल अपने एसेट्स बेचकर पैसा कमा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अभी तक कई हजार करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। दोनों सरकारी कंपनियों ने साल 2019 से अब तक एसेट्स बेचकर कुल 12,984.86 करोड़ रुपये कमाए हैं। इन एसेट्स में जमीन, इमारतें, टावर और फाइबर शामिल हैं। 

टावर और फाइबर बेचकर कमाई बड़ी रकम

मंत्री ने बताया कि ये दोनों सरकारी कंपनियां सिर्फ उसी जमीन और इमारतों को बेच रही हैं, जिनकी उन्हें फ्यूचर में जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एसेट मोनेटाइजेशन सरकार की स्वीकृत पॉलिसी के मुताबिक किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 तक टावर और फाइबर जैसे एसेट्स बेचकर बीएसएनएल ने 8,204.18 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 258.25 करोड़ रुपये कमाए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement