Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. भारतीय रेलवे 6 सितंबर से शुरू करेगी AC3 इकोनॉमी कोच का परिचालन, जानिए किस ट्रेन से होगी शुरुआत और कितना है किराया

भारतीय रेलवे 6 सितंबर से शुरू करेगी AC3 इकोनॉमी कोच का परिचालन, जानिए किस ट्रेन से होगी शुरुआत और कितना है किराया

थ्री-टियर इकोनॉमी एसी कोच का किराया सामान्य एसी थ्री-टियर कोच की तुलना में 8 प्रतिशत सस्ता है। रेलवे जल्द ही सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में थ्री-टियर इकोनॉमी कोच को जोड़ेगी

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 03, 2021 18:51 IST
Indian Railways start economy AC coach operation from 6 september fares to be 8 pc less than regular- India TV Paisa
Photo:INDIAN RAILWAYS

Indian Railways start economy AC coach operation from 6 september fares to be 8 pc less than regular AC coach

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) का नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) जोन पहले एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच का परिचालन ट्रेन नंबर 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (डेली) स्‍पेशल एक्‍सप्रेस में 6 सितंबर, 2021 से करेगा।

प्रयागराज से जयपुर के लिए इस कोच का किराया 1085 रुपये है, जबकि पारंपरिक थर्ड एसी कोच का किराया 1175 रुपये है। इसी प्रकार प्रयागराज से आगरा का किराया इकोनॉमी एसी कोच में 740 रुपये होगा, जबकि पारंपरिक थर्ड एसी कोच का किराया 800 रुपये है। प्रयागराज से मथुरा का किराया इकोनॉमी एसी कोच में 835 रुपये रखा गया है, जबकि पारंपरिक थर्ड एसी कोच का किराया 905 रुपये है।

एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच के फीचर्स:

  • इन कोच में 83 सीटें होगी, जबकि पारंपरिक थर्ड एसी कोच में 72 सीटें होती हैं। यात्रियों को इकोनॉमी कोच में अतिरिक्‍त 11 बर्थ मिलेंगी। इसलिए इनका किराया पारंपरिक थर्ड एसी कोच से थोड़ा कम होगा।
  • इन कोचों को दिव्‍यांगों की सुविधा को ध्‍यान में रखकर विशेषरूप से डिजाइन किया गया है।
  • इन कोच में मोबाइल फोन और मैग्‍जीन होल्‍डर्स, फायर सेफ्टी के लिए आधुनिक इंतजाम किया गया है।
  • व्‍यक्तिगत रीडिंग लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी प्‍वॉइंट्स, मोबाइल चार्जिंग प्‍वॉइंट्स, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्‍नैक टैबल कुछ इसकी प्रमुख विशेषताएं हैं।
  • इन एयर-कंडीशंड थ्री-टियर इकोनॉमी क्‍लास कोच 160 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चलने में सक्षम हैं।
  • प्रत्‍येक बर्थ के लिए व्‍यक्तिगत एसी वेंट्स उपलब्‍ध कराने के लिए एसी डक्टिंग को रिडिजाइन किया गया है।
  • बर्थ के बेहतर और आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। बीच व ऊपर वाली बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढि़यों को सुविधाजनक बनाया गया है।
  • प्रत्‍येक कोच में दिव्‍यांग अनुकूल शौचालय में चौड़े दरवाजे लगाए गए हैं जो एक नई पहल है।
  • इन कोचों में यात्री सुविधा के लिए पब्लिक एड्रेस और पैसेंजर इंफोर्मेशन सिस्‍टम को इंस्‍टॉल किया गया है।
  • कोच के इंटीरियर को चमकीले मार्कर से सजाया गया है, इसमें अंधेरे में चमकने वाले बर्थ इंटीकेटर्स नाइट लाइट्स के साथ लगाए गए हैं। बर्थ नंबर भी अंधेरे में चमकने वाले हैं।
  • थ्री-टियर इकोनॉमी एसी कोच का किराया सामान्‍य एसी थ्री-टियर कोच की तुलना में 8 प्रतिशत सस्‍ता है। रेलवे जल्‍द ही सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में थ्री-टियर इकोनॉमी कोच को जोड़ेगी ताकि भारतीय रेलवे के यात्रियों को एक आरामदायक सफर की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सके।

यह भी पढ़ें: हर माह 210 रुपये जमा कर आप पा सकते हैं 5000 रुपये महीने की पेंशन, शानदार है ये स्‍कीम

यह भी पढ़ें: UP के हर गांव में स्‍थापित होंगे उद्योग, योगी सरकार की है किसानों को उद्यमी बनाने की योजना  

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान पर अल्‍लाह मेहरबान, प्रतिकूल परिस्थितयों में भी आई अच्‍छी खबर

यह भी पढ़ें:  Hyundai i20 N Line भारत में हुई लॉन्‍च, जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और अन्‍य डिटेल्‍स

यह भी पढ़ें: रसोई गैस सिलेंडर महंगा होने के एक दिन बाद LPG ग्राहकों के लिए आई खुशखबरी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement