Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai i20 N Line भारत में हुई लॉन्‍च, जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और अन्‍य डिटेल्‍स

Hyundai i20 N Line भारत में हुई लॉन्‍च, जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और अन्‍य डिटेल्‍स

कंपनी के मुताबिक आई20 एन लाइन 0.100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 9.9 सेकेंड में प्रापत करने में सक्षम है। एआरएआई का दावा है कि आई20 एन लाइन का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 02, 2021 12:47 IST
Hyundai i20 N Line launched in India  Price, features, other details | Hyundai i20 N Line भारत में ह- India TV Paisa
Photo:HYUNDAIINDIA@TWITTER

Hyundai i20 N Line launched in India  Price, features, other details | Hyundai i20 N Line भारत में हुई लॉन्‍च, जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और अन्‍य डिटेल्‍स

नई दिल्‍ली। हुंडई आई20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) को आधिकारिक रूप से गुरुवार को भारत में लॉन्‍च किया गया। स्‍पोर्टियर आई20 की शुरुआती कीमत 9.84 लाख (एक्‍स-शोरूम) रुपये है और इसके हाईएंड मॉडल की कीमत 11.75 लाख (एक्‍स-शोरूम) रुपये है। कंपनी ने अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में इस कार की बुकिंग शुरू की थी। यह बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हुई थी।

आई20 एन लाइन मोटरस्‍पोर्ट इंस्‍पायर्ड इंटीरियर्स और एक्‍सटीरियर्स के साथ आती है यह स्‍टैंडर्ड आई20 से एकदम अलग है। आई20 एन लाइन के फेस पर एकदम नई ग्रिल है जिसपर एन लाइन लोगो प्रदर्शित किया गया है। इसमें लाल पट्टी के साथ टू टोन बम्‍पर हैं।

कार में 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्‍हील्‍स हैं जो एन लोगों के साथ आते हैं। आई20 एन लाइन रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स से सुसज्जित है। इसके साइड में लाल पट्टियों से सजावट की गई है। आई20 एन लाइन का रियर डिजाइन में साइड विंग्‍स के साथ एक टेलगेट स्‍पॉइलर दिया गया है। इसमें डार्क क्रोम कनेक्टिंग टेल लैम्‍प भी है। आई20 एन लाइन में एक ट्वीन टिप मफलर भी है। आई20 एन लाइन में टेलगेट पर एन लाइन लोगो लगाया गया है।   

इसके इंटीरियर्स की बात करें तो आई20 एन लाइन के कैबिन में एथलेटिक रेड पट्टियों के साथ ब्‍लैक इंटीरियर है। कार में एन लोगों के साथ लेदर सीट, रेड इंटीरियर हाईलाइट्स, रेड एंबिएंट लाइट्स, मेटल पेडल्‍स, एन लोगो के साथ आईएमटी (इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) गियर नॉब, एन लोगो के साथ डीसीटी (डुअल क्‍लच ट्रांसमिशन) गियर नॉब, एन लोगो के साथ 3-स्‍पोक स्‍टीयरिंग व्‍हील शामिल हैं।     

आई20 एन लाइन में 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन है जो 7-स्‍पीड डुअल क्‍लच ट्रांसमिशन या 6-स्‍पीड इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन 120पीएस पावर और 172एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी के मुताबिक आई20 एन लाइन 0.100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 9.9 सेकेंड में प्रापत करने में सक्षम है। एआरएआई का दावा है कि आई20 एन लाइन का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें: रसोई गैस सिलेंडर महंगा होने के एक दिन बाद LPG ग्राहकों के लिए आई खुशखबरी

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने किया 125 रुपये का विशेष सिक्‍का जारी

यह भी पढ़ें: सोने को लेकर लगातार तीसरे दिन आई खुशखबरी

यह भी पढ़ें: Tesla जल्‍द लॉन्‍च करेगी भारत में अपनी ई-कार, चार मॉडल्‍स को पेश करने की मिली हरी झंडी

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड महंगे पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर तेल कंपनियों ने दी ये जानकारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement