Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. आपकी पॉलिसी हो गई है मैच्योर? LIC ने ग्राहकों को दी ये बड़ी खुशखबरी

आपकी पॉलिसी हो गई है मैच्योर? LIC ने ग्राहकों को दी ये बड़ी खुशखबरी

एलआईसी ने अपने 113 मंडल कार्यालयों, 2,048 शाखाओं, 1,526 उपग्रह कार्यालयों और 74 ग्राहक क्षेत्रों को पॉलिसीधारकों से परिपक्वता दावों के दस्तावेज प्राप्त करने की अनुमति दी है,

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 19, 2021 8:38 IST
lic- India TV Paisa

lic

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण होने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को देश में कहीं भी अपने निकटतम एलआईसी कार्यालय में परिपक्वता दावा (मैच्योरिटी क्लेम) दस्तावेज जमा करने की अनुमति दी है। एक बयान में कहा गया है, "एलआईसी ने अपने 113 मंडल कार्यालयों, 2,048 शाखाओं, 1,526 उपग्रह कार्यालयों और 74 ग्राहक क्षेत्रों को पॉलिसीधारकों से परिपक्वता दावों के दस्तावेज प्राप्त करने की अनुमति दी है, जिनकी परिपक्वता भुगतान देय है।"

हालांकि, वास्तविक दावा भुगतान केवल सर्विसिंग शाखा द्वारा संसाधित किया जाएगा। दस्तावेजों को डिजिटल रूप से एलआईसी के ऑल इंडिया नेटवर्क के माध्यम से स्थानांतरित किया जाएगा। बयान के अनुसार, यह सुविधा केवल 31 मार्च, 2021 तक तत्काल प्रभाव से परीक्षण के आधार पर उपलब्ध है।

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

LIC ने पेश की शानदार पॉलिसी 'बचत प्‍लस'

देश की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC हमेशा से लोगों के ​भविष्य को सुरक्षित बनाते हुए नई पॉलिसी पेश करता है। इसी बीच LIC ने एक और शानदार पेशकश की है। LIC की इस नई पॉलिसी का नाम LIC बचत प्लस (Bachat Plus) है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस नई बीमा पॉलिसी की घोषणा की है। 

एलआईसी ने इस पॉलिसी के प्रीमियम, न्यूनतम सम-इंश्योर्ड समेत कई जानकारियां दी है। यह नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग्स प्लान है। इसके तहत बीमाधारक को बचत के साथ सुरक्षा भी मिलती है। इस पॉलिसी के मेच्योर होने पर पॉलिसीहोल्डर को एकमुश्त राशि मिल जाएगी। वहीं, मेच्योरिटी की अवधि से पहले अगर बीमाधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को वित्तीय मदद उपलब्ध करायी जाएगी।

पढ़ें-   यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

पॉलिसी से जुड़ी जरूरी बातें

  1. एलआईसी के मुताबिक इस पॉलिसी को लेने को इच्छुक व्यक्ति एक प्रीमियम में एकमुश्त राशि या लीमिटेड प्रीमिय पेमेंट ऑप्शन के तहत भुगतान कर सकते हैं। 
  2. इस पॉलिसी के तहत जरूरत पड़ने पर आप लोन भी ले सकते हैं। 
  3. अगर कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीदना चाहता है तो उसके पास बीमा खरीदने के लिए दो तरीके हैं। 
  4. वह एजेंट या अन्य इंटरमीडियटरीज के जरिए ऑफलाइन पॉलिसी खरीद सकता है। 
  5. इसके साथ ही एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in के जरिए ऑनलाइन भी पॉलिसी खरीदी जा सकती है। 
  6. इस पॉलिसी के तहत मिनिमम सम-इंश्योर्ड 1 लाख रुपये का हो सकता है। 
  7. इसका मतलब यह है कि आपको न्यूनतम एक लाख रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए यह पॉलिसी लेनी होगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement