Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अगस्त में लगभग हर दूसरे दिन बंद रहेंगे बैंक, त्योहारों की छुट्टियों के बीच जानिए कब-कब अटकेंगे काम

Bank Holiday List: अगस्त में लगभग हर दूसरे दिन बंद रहेंगे बैंक, त्योहारों की छुट्टियों के बीच जानिए कब-कब अटकेंगे काम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, भारत में बैंक अगस्त 2023 में सप्ताहांत सहित 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 31, 2023 12:18 IST
Bank Holiday- India TV Paisa
Photo:FILE Bank Holiday

अगस्त के महीने की शुरुआत के साथ ही देश में त्योहारों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है। इसी के साथ ही अगस्त महीने में देश अपना राष्ट्रीय त्योहार यानि स्वतंत्रता दिवस भी मनाता है। ऐसे में बैंकों में इस महीने भर भर कर छुट्टियां हैं। साथ ही दो शनिवार और 4 रविवार की छुट्टियां शामिल कर लें तो इस महीने 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। औसत के हिसाब से देखें तो लगभग हर दूसरे दिन बैंक में छुट्टी हैं। 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, भारत में बैंक अगस्त 2023 में वीकेंड सहित 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे। अगस्त के महीने में रक्षा बंधन के अलावा स्वतंत्रता दिवस, टेंडोंग लो रम फात, पारसी नव वर्ष (शहंशाही), श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, पहला ओणम, थिरुवोनम आदि जैसे कई त्योहार और विशेष अवसर आएंगे। 

किसी जरूरी काम से बैंक जाने की योजना बना रहे लोगों को सूचीबद्ध छुट्टियों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। और भले ही अगस्त में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 14 दिन बंद रहेंगे, लेकिन पूरे देश में इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं सभी दिन उपलब्ध रहेंगी। आरबीआई के अनुसार, 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों को 30 सितंबर, 2023 तक बदला जा सकता है, इसलिए इस उद्देश्य के लिए बैंक जाने की योजना बनाने वाले लोग अपनी यात्रा की पर्याप्त योजना बनाने के लिए नीचे दी गई छुट्टियों की सूची देख सकते हैं।

अगस्त 2023 में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट: 

  • 6 अगस्त: महीने का पहला रविवार
  • 8 अगस्त: तेंदोंग लो रम फात (तेंदोंग लो रम फात के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)
  • 12 अगस्त: महीने का दूसरा शनिवार
  • 13 अगस्त: महीने का दूसरा रविवार
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, हैदराबाद - तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू में बैंक बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के लिए कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम)
  • 16 अगस्त: पारसी नव वर्ष (पारसी नव वर्ष मनाने के लिए बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 18 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे)
  • 20 अगस्त: तीसरा रविवार
  • 26 अगस्त: महीने का चौथा शनिवार
  • 27 अगस्त: महीने का चौथा रविवार
  • 28 अगस्त: पहला ओणम (पहला ओणम मनाने के लिए कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे)
  • 29 अगस्त: थिरुवोनम (थिरुवोनम मनाने के लिए कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।0)
  • 30 अगस्त: रक्षा बंधन (रक्षा बंधन के कारण जयपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 31 अगस्त: रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल (रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल के कारण गंगटोक, देहरादून, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement