Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Best mutual funds: लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप ​कैटेगरी में इन म्यूचुअल फंड का जोर नहीं

Best mutual funds: लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप ​कैटेगरी में इन म्यूचुअल फंड का जोर नहीं

यहां हम बाजार पूंजीकरण यानी लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में म्यूचुअल फंड स्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने पिछले तीन वर्षों में प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 26, 2024 11:34 IST, Updated : Aug 26, 2024 11:35 IST
Mutual fund- India TV Paisa
Photo:FILE म्यूचुअल फंड

मेट्रो सिटी से लेकर छोटे शहरों में म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। FD और स्मॉल सेविंग के मुकाबले अधिक मिलता रिटर्न ने छोटे निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड को आकर्षक बनाया है। वहीं, SIP ने निवेश को बहुत ही सरल बनाने का काम किया है। इसके चलते लगातार SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ता जा रहा है। अगर आप निवेशक हैं तो नई-नई एमएफ स्कीम की तलाश में रहते हैं। यहां हम बाजार पूंजीकरण यानी लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में म्यूचुअल फंड स्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने पिछले तीन वर्षों में प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हालांकि, हम इनमें से किसी भी स्कीम में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। सिर्फ जानकारी साझा कर रहे हैं। 

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड के मतलब है उन स्कमी से है जो अपने प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) का कम से कम 80 प्रतिशत लार्ज कैप स्टॉक में निवेश करते हैं। 

लार्ज कैप फंड 3 साल में औसत रिटर्न (%)

  • बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड 20
  • एचडीएफसी टॉप 100 फंड 22.05
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड 21.31
  • जेएम लार्ज कैप फंड 21.82
  • निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड 24.18

(स्रोत: AMFI)

मिड कैप म्यूचुअल फंड

मिड कैप म्यूचुअल फंड वे स्कीम हैं जो अपनी संपत्ति का कम से कम 65 प्रतिशत मिड कैप स्टॉक में निवेश करती हैं। मिड कैप स्टॉक उन कंपनियों के स्टॉक हैं जिन्हें उनके बाजार पूंजीकरण के आधार पर मापा जाने पर 101 से 250 सूचीबद्ध कंपनियों के बीच रैंक किया जाता है।

मिड कैप फंड 3 साल में रिटर्न (%)

  • एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड 31.12
  • महिंद्रा मनुलाइफ मिड कैप फंड 29.89
  • मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड 38.92
  • एडलवाइस मिड कैप फंड 28.78
  • इंवेस्को इंडिया मिड कैप फंड 27.05
  • निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड 29.67
  • सुंदरम मिड कैप फंड 27.61

(स्रोत: AMFI)

स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

स्मॉल कैप फंड से मतलब उन स्कीम से है जो अपनी प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) का न्यूनतम 65 प्रतिशत स्मॉल कैप स्टॉक में निवेश करते हैं। 

स्मॉल कैप फंड 3 साल में रिटर्न (%)

  • बंधन स्मॉल कैप फंड 30.25
  • फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड 32.18
  • एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड 30.94
  • एलआईसी एमएफ स्मॉल कैप फंड 31.13
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड 34.49
  • टाटा स्मॉल कैप फंड 29.36

(स्रोत: AMFI)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement