Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. बैंक खाते का KYC ऑनलाइन कैसे अपडेट करें? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

बैंक खाते का KYC ऑनलाइन कैसे अपडेट करें? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

आपको बता दें कि आज के समय में करीब-करीब सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। आप घर बैठे आसानी से इस काम को निपटा सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 07, 2024 6:00 IST, Updated : Jun 07, 2024 6:13 IST
KYC Update - India TV Paisa
Photo:FILE केवाईसी अपडेट

क्या आापके बैंक से भी Re-KYC कराने का मैसेज आया है। बैंक बीच-बीच में अपने ग्राहकों को Re-KYC करने के लिए संदेश भेजते हैं। अगर आपको भी किसी बैंक से यह मैसेज आया तो इसे इग्नोर नहीं करें। सयम कें अंदर री-केवाईसी कर दें। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो बैंक आपके खाते को फ्रीज कर देगा। फिर आप उस खाते से लेनदेन नहीं कर पाएंगे। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन KYC अपडेट कर सकते हैं। 

री-केवाईसी क्या है? 

एचडीएफसी बैंक के अनुसार, री-केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बैंक और वित्तीय संस्थान ग्राहक के नवीनतम व्यक्तिगत जानकारी से अवगत होते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि खाता खोलने या सेवा का विकल्प चुनने के समय ग्राहक द्वारा दी गई जानकारी पुरानी नहीं है। 

SBI KYC अपडेट

चरण 1: SBI ऑनलाइन बैंकिंग में लॉग इन करें।

चरण 2: मेरे खाते और प्रोफाइल अनुभाग के अंतर्गत, अपडेट KYC पर क्लिक करें।
चरण 3: अपना SBI खाता चुनें और अगला क्लिक करें।
चरण 4: अगले पृष्ठ पर अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आपका री-केवाईसी हो जाएगा। 

HDFC Bank KYC अपडेट

चरण 1: आपको अपनी केवाईसी जानकारी अपडेट करने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान से एक अधिसूचना प्राप्त होगी। ऐसा करने के बाद, री-केवाईसी फ़ॉर्म भरें।

चरण 2: इसके बाद, आपको पहचान और निवास प्रमाण के रूप में प्राप्त दस्तावेजों को स्वयं सत्यापित करना होगा।

चरण 3: एक बार जब आप KYC प्रक्रिया का अपना हिस्सा पूरा कर लेते हैं, तो पूरी प्रक्रिया पूरी होने में लगभग दस दिन लगते हैं।

ICICI Bank KYC अपडेट

चरण 1: आईसीआईसीआई बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें।
चरण 2: यदि आपका केवाईसी अपडेट अभी भी प्रतीक्षा कर रहा है, तो आपकी स्क्रीन पर एक संदेश दिखाई देगा। प्राधिकरण बॉक्स पर टिक करें और नोटिस से 'दस्तावेज अपलोड के माध्यम से अपडेट करें' विकल्प चुनें।
चरण 3: अपडेट किए जाने वाले किसी भी विवरण को संपादित करें और पैन कार्ड अपलोड करें।
चरण 4: 'मैं अपना पता अपडेट करना चाहता हूं' बॉक्स को चेक करें और अपना नया पता दर्ज करें। इसके बाद, पता प्रमाण दस्तावेज (भले ही पता अपडेट न किया गया हो) और फ़ोटो अपलोड करें, प्राधिकरण बॉक्स को चेक करें और 'जारी रखें' पर क्लिक करें।
चरण 5: प्राधिकरण का चयन करें और 'पुष्टि करें' पर क्लिक करें।
चरण 6: केवाईसी घोषणा पर टिक करें और 'पुष्टि करें' पर क्लिक करें।
चरण 7: प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 'जारी रखें' पर क्लिक करें। इसके बाद केवाईसी अपडेट हो जाएगा।

आपको बता दें कि आज के समय में करीब-करीब सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। आप घर बैठे आसानी से इस काम को निपटा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी यह है कि आपके पास जरूरी पेपर पहले से उपलब्ध हो। अगर ऐसा नहीं होगा तो आप केवाईसी अपडेट नहीं कर पाएंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement