Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. IRCTC ने लॉन्च किया SwaRail ऐप, एक ही जगह बुक होंगी सारी टिकट, यात्रियों को मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

IRCTC ने लॉन्च किया SwaRail ऐप, एक ही जगह बुक होंगी सारी टिकट, यात्रियों को मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

स्वरेल ऐप पर यात्रियों को उनकी ट्रेन ही नहीं बल्कि पूरी यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं आसानी से मिल जाएंगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 19, 2025 20:15 IST, Updated : May 19, 2025 20:15 IST
IRCTC, swarail, swarail mobile app, swarail app features, irctc swarail app, indian railways
Photo:INDIA TV स्वरेल ऐप पर ही मिलेंगी रेल मदद से जुड़ी सभी सुविधाएं

IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए नया SwaRail ऐप लॉन्च कर दिया है। हालांकि, ये मोबाइल ऐप एंड्रॉइड पर अभी टेस्टिंग मोड में है और बहुत ही जल्द सभी मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस ऐप के जरिए रेल यात्री सिर्फ रिजर्व टिकट ही नहीं बल्कि अनरिजर्व टिकट के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकेंगे। बताते चलें कि अभी रेल यात्रियों को रिजर्व और अनरिजर्व टिकट बुक करने के लिए अलग-अलग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होता है। फिलहाल सिर्फ यूटीएस ऐप पर ही अनरिजर्व टिकट बुक की जा सकती है।

ट्रेन और यात्री को एक ही ऐप पर मिलेंगी सभी सुविधाएं

स्वरेल ऐप पर यात्रियों को उनकी ट्रेन ही नहीं बल्कि पूरी यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं आसानी से मिल जाएंगी। स्वरेल ऐप पर आप किसी रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों, उनके रूट, टाइमिंग्स और स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप पर आप पीएनआर स्टेटस, कोच पोजिशन, रनिंग स्टेटस (लाइव ट्रेन ट्रैकिंग) चेक करने के साथ ही ऑनलाइन फूड भी ऑर्डर कर सकते हैं। ऐप पर रिफंड के लिए भी फाइलिंग की जा सकती है। इसके साथ ही, इस ऐप पर आप अपनी यात्रा से जुड़े एक्सपीरियंस को फीडबैक के तौर पर भी शेयर कर सकते हैं।

स्वरेल ऐप पर ही मिलेंगी रेल मदद से जुड़ी सभी सुविधाएं

स्वरेल ऐप की सबसे खास बात ये है कि आप इसके जरिए रेल मदद सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेल मदद एक बहुत ही आवश्यक प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी ट्रेन यात्रा से जुड़ी किसी भी तरह की असुविधा के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही आप इसके जरिए आप सुरक्षा और मेडिकल से जुड़ी तत्काल मदद के लिए रेलवे के साथ डायरेक्ट कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। ये ऐप अभी आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस ऐप को अभी सभी के लिए उपलब्ध होने में थोड़ा समय लगेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement