Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. EPFO UAN: EPF सदस्‍य प्रोविडेंट फंड चेक करने के लिए घर बैठे जनरेट कर सकते हैं UAN, ये है आसान तरीका

EPFO UAN: EPF सदस्‍य प्रोविडेंट फंड चेक करने के लिए घर बैठे जनरेट कर सकते हैं UAN, ये है आसान तरीका

यदि किसी सदस्य को पहले ही यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी किया जा चुका है तब कर्मचारी को किसी नए संस्थान में अपना ये यूएएन नंबर बताना होता है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 30, 2021 10:49 IST
  EPFO UAN: EPF Members check, Generate and activate UAN by following these easy steps for Provident- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

  EPFO UAN: EPF Members check, Generate and activate UAN by following these easy steps for Provident Fund

नई दिल्‍ली। किसी भी कर्मचारी के लिए लंबी अवधि में निवेश के लिए प्रोविडेंट फंड संभवत: सबसे बेहतर और भरोसेमंद निवेश विकल्‍प है। सरकार द्वारा प्रबंधित रिटायरमेंट सेविंग स्‍कीम कर्मचारियों को हर माह अपने पेंशन फंड में निवेश करने की अनुमति देती है। कर्मचारी को रिटायरमेंट के समय इससे एक लमसम राशि मिलती है। अपने पीएफ अकाउंट को मैनेज करना आसान बनाने के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की पेशकश की है।

इस नंबर को ईपीएफओ की वेबसाइट से जनरेट किया जा सकता है और यह विभिन्‍न संस्‍थानों द्वारा किसी एक कर्मचारी के लिए आवंटित विभिन्‍न मेंबर आईडी के लिए एक ही होता है। पहले कर्मचारी को यूएएन के लिए अपने नियोक्‍ता के द्वारा आवेदन करना होता था। हालांकि, अब पीएफ खाताधारक इस नंबर को आधिकारिक ईपीएफओ वेबसाइट से ऑनलाइन जनरेट कर सकते हैं।  

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन द्वारा आवंटित किया जाता है। इसके पीछे का विचार है कि एक सिंगल यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के तहत एक सदस्‍य को आवंटित विभिन्‍न मेंबर पहचान संख्‍या को आपस में लिंक किया जाए। इससे सदस्‍यों को यूएएन से जुड़े सभी मेंबर पहचान संख्‍या के बारे में एक ही स्‍थान पर संपूर्ण जानकारी उपलब्‍ध कराने में मदद मिलेगी।  

यदि किसी सदस्‍य को पहले ही यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी किया जा चुका है तब कर्मचारी को किसी नए संस्‍थान में अपना ये यूएएन नंबर बताना होता है, ताकि नियोक्‍ता नए आवंटित मेंबर पहचान संख्‍या को पहले से आवंटित यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के साथ लिंक कर सके।

ईपीएफओ यूएएन डायरेक्‍टली ऐसे करें जनरेट

  • ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट  epfindia.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अवर सर्विस टैब में फॉर एम्‍प्‍लॉईज ऑप्‍शन में जाइए।
  • सर्विस ऑप्‍शन के तहत मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करें।
  •  इंपोर्टेंट लिंक्‍स ऑप्‍शन में दिए गए डायरेक्‍ट यूएएन अलॉटमेंट बाई एम्‍प्‍लॉईज के अंदर जाइए।
  • अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालिए और कैप्‍चा कोड को भरिए।

यह ईपीएफओ यूएएन नंबर कर्मचारियों को अपना प्रोविडेंट फंड खाता लिंक करने के लिए तब उपलब्‍ध कराया जाता है जब वह नए संस्‍थान से जुड़ते हैं।   

यूएएन को ऐसे करें एक्टिवेट

  • www.epfindia.gov.in पर जाएं।
  • अवर सर्विस को सिलेक्‍ट करें और फॉर एम्‍प्‍लॉईज पर क्लिक करें
  • मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें
  • एक्‍टीवेट योर यूएएन पर क्लिक करें
  • अपनी बेसिक डिटेल्‍स जैसे यूएएन, नाम, जन्‍मतिथि, मोबाइल नंबर उपलब्‍ध कराएं और कैप्‍चा भरें, इसके बाद गेट ऑथोराइजेशन पिन पर क्लिक करें
  • रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्‍त होगा
  • आई एग्री पर क्लिक करें और ओटीपी एंटर करें
  • अब अंत में वैलीडेट ओटीपी पर क्लिक करें और आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल से राहत के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जल्‍द मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों की मदद के लिए उठाया कदम, मिलेगी हर किसान को अब ये सुविधा

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ ये काम, इमरान खान ने किया इसका ऐलान

यह भी पढ़ें: Redmi को टक्कर देगा Realme का ये सस्ता फोन, कीमत 7000 से भी कम 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement