Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. मोदी सरकार जनधन अकाउंट होल्डर्स के लिए लाएगी नई स्कीम, FREE में देगी 2 लाख रुपए का जीवन बीमा!

मोदी सरकार जनधन अकाउंट होल्डर्स के लिए लाएगी नई स्कीम, FREE में देगी 2 लाख रुपए का जीवन बीमा!

केंद्र सरकार जनधन अकांउट होल्डर्स के लिए नई योजना लाने जा रही है। जनधन अकाउंट होल्डर्स को तीन साल तक 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर मुफ्त में दिया जाएगा।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: January 20, 2017 9:59 IST
मोदी सरकार जनधन अकाउंट होल्डर्स के लिए लाएगी नई स्कीम, FREE में देगी 2 लाख रुपए का जीवन बीमा!- India TV Paisa
मोदी सरकार जनधन अकाउंट होल्डर्स के लिए लाएगी नई स्कीम, FREE में देगी 2 लाख रुपए का जीवन बीमा!

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जनधन अकांउट होल्डर्स के लिए नई योजना लाने जा रही है। माना जा रहा है कि  प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खुले बैंक अकाउंट होल्डर्स को तीन साल तक 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर (जीवन बीमा) मुफ्त में दिया जाएगा। इसके जरिए सरकार गरीबों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना चाहती है। आपकों बता दें कि देशभर में जन धन योजना के तहत 27 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। इनमें से 16 करोड़ आधार से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें : एड-ऑन कवर ऐसे बढ़ाते हैं कार इंश्‍योरेंस के प्रीमियम का बोझ, अपनाएं ये तरीके नहीं खर्च करने होंगे ज्‍यादा पैसे

सरकार पर इस स्कीम से पड़ेगा 9 हजार करोड़ रुपए का बोझ

  • इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक सरकार इस योजना पर काफी तेजी से काम कर रही है।
  • अगर इंश्योरेंस स्कीम के तहत ऐक्सिडेंट और लाइफ इंश्योरेंस कवर दोनों दिया जाता है तो इससे सरकार पर 9,000 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : अगर बीमा कंपनियों के रवैये से हैं परेशान तो यहां करें शिकायत, जल्‍द होगा समस्‍याओं का समाधान

कई प्रस्ताव पर हो रहा है विचार

  • इस मामले से वाकिफ एक सरकारी अधिकारी ने इकोनॉमिक्स टाइम्स को बताया कि इस बारे में कई प्रस्ताव पर विचार चल रहा है। इनमें से एक ऐसी बीमा योजना है, जिसमें तीन साल तक प्रीमियम का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

टर्म इंश्योरेंस या होल लाइफ इंश्योरेंस में कौन सा जीवन बीमा है आपके लिए बेहतर?

सरकार पहले से चला रही है 3 बड़ी योजना

  • 2014 में केंद्र ने तीन सामाजिक सुरक्षा प्रोग्राम शुरू किए थे।
  • इनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) शामिल थीं।
  • वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 3.06 करोड़ लोग PMJJBY और 9.72 करोड़ PMSBY से जुड़े हैं।
  • भारत में इंश्योरेंस प्रीमियम और जीडीपी का रेशियो बहुत कम है। 2015 में यह 3.44 फीसदी था।

तस्वीरों में जानिए टैक्स सेविंग प्रोडक्ट्स के बारे में

TAX SAVING PRODUCTS

indiatvpaisa_HealthinsurancIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_MFinvestIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_RetirementIndiaTV Paisa

income-tax-return-1IndiaTV Paisa

indiatvpaisa_capitalgainIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_financilaplanIndiaTV Paisa

indiatv-paisa-insurance1IndiaTV Paisa

india-tv-paisa-retirementIndiaTV Paisa

mutualfunds_1IndiaTV Paisa

क्या है PMJJBY और PMSBY

  •  PMJJBY के तहत जो लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है, उसके लिए 330 रुपये का शुरुआती प्रीमियम देना पड़ता है। PMSBY के तहत ऐक्सिडेंटल इंश्योरेंस पर सालाना 12 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
  • इसमें ऐक्सिडेंटल डेथ कवर और डिसेबिलिटी शामिल हैं। दोनों ही मामलों में 2 लाख रुपये तक का बेनेफिट पॉलिसीहोल्डर को दिया जाता है।
  • PMJJBY के तहत 44,720 क्लेम रजिस्टर किए गए हैं, जिसमें से 40,375 में भुगतान किया जा चुका है।
  • वहीं, PMSBY के लिए 8,821 क्लेम आए, जिनमें से 5,878 में भुगतान हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement