Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. नए GST से कृषि उपकरणों पर होगी ₹1,87,500 तक की बचत- जानें कहां, कितने रुपये बचेंगे

नए GST से कृषि उपकरणों पर होगी ₹1,87,500 तक की बचत- जानें कहां, कितने रुपये बचेंगे

सरकार के इस बड़े फैसले से देश के करोड़ों किसानों का काफी लाभ होगा और उन्हें काफी बचत होगी। यहां हम उन कृषि उपकरणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खरीद पर 22 सितंबर से भारी बचत होगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 06, 2025 12:45 pm IST, Updated : Sep 06, 2025 02:06 pm IST
gst, gst new rates, gst slab, goods and services tax, gst reform, Agricultural Equipments, gst on Ag- India TV Paisa
Photo:INDIA TV कृषि उपकरणों पर होगी ₹1,87,500 तक की बचत

जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी सिस्टम से 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब को हटा दिया है। नए बदलाव 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगे। पहले जीएसटी सिस्टम में कुल 4 स्लैब- 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थे। 22 सितंबर से सिर्फ 2 स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही रहेंगे। इनके अलावा, लग्जरी और सिन प्रोडक्ट्स के लिए 40 प्रतिशत जीएसटी के लिए नया स्लैब शुरू होगा। सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को ध्यान में रखते हुए कृषि उपकरणों को भी 18 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब से 5 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब में रखने का ऐलान किया है।

शिवराज सिंह चौहान ने समझाया बचत का गणित

सरकार के इस बड़े फैसले से देश के करोड़ों किसानों का काफी लाभ होगा और उन्हें काफी बचत होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां उन्होंने, कृषि उपकरणों को 18 प्रतिशत से हटाकर 5 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में किए जाने से होने वाली बचत की जानकारी दी। आइए जानते हैं कि कौन-से कृषि उपकरण पर कितने रुपये की बचत होगी।

सामान का नाम बचत (अनुमानित)
35 एचपी ट्रैक्टर 41,000 रुपये
45 एचपी ट्रैक्टर 45,000 रुपये
50 एचपी ट्रैक्टर 53,000 रुपये
75 एचपी ट्रैक्टर 63,000 रुपये
पावर टिलर 13 एचपी 11,875 रुपये
धान रोपण यंत्र (4 पंक्ति – वॉक बिहाइंड) 15,400 रुपये
बहुफसली थ्रेशर 4 टन 14,000 रुपये
पावर वीडर 7.5 एचपी 5,495 रुपये
सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल – 11 टाइन 10,500 रुपये
सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल – 13 टाइन 3,220 रुपये
कंबाइन हार्वेस्टर 1,87,500 रुपये
स्ट्रॉ रीपर 5 फीट 21,875 रुपये
सुपर सीडर 8 फीट 16,875 रुपये
हैप्पी सीडर 10 टाइन 10,600 रुपये
रोटावेटर 6 फीट 7,812 रुपये
स्क्वायर बेलर 6 फीट 93,750 रुपये
मल्चर 8 फीट 11,562 रुपये
ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर 400 लीटर 9,375 रुपये

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ये अनुमानित कीमतें हैं क्योंकि अलग-अलग कंपनियों के उपकरणों के दाम अलग-अलग हैं। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement