A
Hindi News हेल्थ Neem Leaves Benefits For Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है नीम, डाइट में करें शामिल

Neem Leaves Benefits For Diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है नीम, डाइट में करें शामिल

नीम में कई औषधिय गुण मौजूद होते हैं। डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है।

neem leaves - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/NADRA_SOLUTIONS नीम की पत्तियां 

डायबिटीज के मरीजों के लिए बल्ड शुगर को कंट्रोल में रखना एक बड़ी चुनौती होती है। शरीर में इन्सुलिन हार्मोन के रिलीज ना होने के कारण डायबिटीज रोग होता है। ये बहुत घातक बीमारी है क्योंकि इससे शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं। डायबिटीज के मरीजों को अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। खान-पान में बरती गई लापरवाही शुगर लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है। ऐसे में अपनी डाइट में नीम को शामिल करना डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। आज हम आपको बताएंगें कि आप नीम को अपनी डाइट में कैसे शामिल कर सकते हैं। 

मुंह की बदबू दूर करने के लिए अपनाएं ये 10 आसान घरेलू नुस्खे, जल्द दिखेगा असर

डायबिटीज के मरीजों के लिए क्यों फायदेमंद है नीम ?

नीम की पत्तियों में ग्लाइकोसाइड्स और एंटी-वायरल गुण भी भरपूर मात्रा में होती है, जो शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है। इसके अलावा नीम शरीर में ग्लूकोज लेवल को मैनेज करती है। साथ ही बल्ड शुगर को बढ़ाकर चीनी को पचने में मदद करती है। नीम का सेवन करने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। 

मोटापा घटाने में मदद करता है गुनगुना पानी, इन चीजों को मिलाकर पिएंगे तो मिलेगा दोगुना फायदा

कैसे करें नीम का सेवन? 

डायबिटीज के मरीजों के सुबह खाली पेट 6-7 नीम की पत्तियां खानी चाहिए इससे शुगर लेवल कम होता है। इसके अलावा पानी में पत्तों को उबाल कर पानी पिएं या पत्तों का रस निकालकर पिएं। इतना ही नहीं मेथीदाना पाउडर, जामुन के बीच का पाउडर, नीम पाउडर और करेला का पाउडर को मिलाकर एक हेल्दी काढ़ा बना सकते हैं। लंच और डिनर से आधे घंटे पहले इसे एक चम्मच पानी के साथ खाना डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करता है।  

Instant Home Remedies for Headache: सिरदर्द को चंद मिनटों में दूर कर देंगे ये 7 घरेलू नुस्खे, ऐसे करें इस्तेमाल

डायबिटीज मरीजों के लिए डाइट टिप्ट 

  • डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट में प्रोटन, कार्बोहाइड्रेट और फैट सही मात्रा में शामिल करना चाहिए। 
  • दिन भर में 8-10 गिलास पानी। साथ में नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ और दूध भी फायदेमंद होता है। 
  • आम, केला और अंगूर जैसे फलों में चीनी ज्यादा होता है इन्हें कम खाना चाहिए। 
  • डायबिटीज होने पर आप नाश्ते में एवाकाडो के दो स्लाइस ले सकते हैं। इसके साथ ही आप उबला अंडी भी ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं। 

यहां पढ़ें हेल्थ से जुड़़ी अन्य बड़ी खबरें- 

पीठ और कमर दर्द से हैं परेशान तो बदल डालें ये गलत आदतें, मिलेगी राहत

Liver Detox Home Remedy: लिवर की गंदगी को नेचुरल तरीके से साफ करने के लिए इन 5 फूड्स का करें सेवन

तोंद कम करने के साथ घटाना है वजन, जानें क्या खाएं और क्या नहीं

नोट- ऊपर दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है। इसमें किसी डॉक्टर की सलाह नहीं ली गई है। इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

Latest Health News