A
Hindi News धर्म त्योहार कृतिका नक्षत्र में जन्म लेने वालों को आज करना चाहिए यह उपाय, जानें किन राशियों पर रहता है इसका प्रभाव

कृतिका नक्षत्र में जन्म लेने वालों को आज करना चाहिए यह उपाय, जानें किन राशियों पर रहता है इसका प्रभाव

आज यानी कि मंगलवार को कृतिका नक्षत्र लग रहा है। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग काफी विवेकपूर्ण होते हैं। ऐसे में कृतिका नक्षत्र में जन्म लेने वालों लोगों को आज के दिन गूलर के पेड़ की पूजा करनी चाहिए।

Aaj Ka Panchang- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Aaj Ka Panchang

आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और मंगलवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 6 बजकर 47 मिनट तक थी, उसके बाद चतुर्दर्शी तिथि शुरू हो गई है। आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 2 बजकर 53 मिनट तक शिव योग रहेगा। इस योग में किए गए सभी कार्यों में विशेषकर कि मंत्र प्रयोग में सफलता मिलती है। साथ ही आज सुबह 8 बजकर 38 मिनट तक स्थायीजय योग था। स्थायीजय योग में आप अपने विरूद्ध लगाए गए अभियोग का जवाब देते हैं तो अभियोग समाप्त हो जाता है। आप विजय हासिल करते हैं।

आज सुबह 8 बजकर 38 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा, उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र लग जायेगा। आज हम बात करेंगे कृत्तिका नक्षत्र की। आकाशमंडल में कुल 27 नक्षत्र स्थित हैं, जिनमें से कृतिका तीसरा नक्षत्र है। कृतिका का अर्थ होता है - कार्य करना। इसका पहला चरण मेष राशि में जबकि बाकी तीन चरण वृष राशि में आते हैं। अतः मेष और वृष, दोनों राशियों पर कृतिका नक्षत्र का प्रभाव रहता है।

कृतिका नक्षत्र के स्वामी भी सूर्येदव हैं, जो कि व्यक्ति के अंदर विवेक को जागृत करते हैं और उसके मनोबल को बढ़ाते हैं। इस नक्षत्र का संबंध गूलर के पेड़ से है। तो जिन लोगों का जन्म कृतिका नक्षत्र में हुआ हो उन लोगों को आज के दिन गूलर के पेड़ की उपासना करनी चाहिए।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

विंड चाइम क्या है और इसे घर में कहां लगाएं? जानें फेंगशुई के अनुसार इसे लगाने का सही तरीका और फायदे

Kajal Ke Upay: काजल के इस अचूक उपाय से अंधेरी ज़िंदगी में आएगी रौशनी, रातों-रात बदल जाएगी आपकी फूटी किस्मत

काशी के इस सरोवर में स्नान करने से पिशाच योनि से मिलती है मुक्ति, भटकती आत्माओं को भी मिलती है शांति

Vastu Tips: लिविंग रूम में करें इन रंगों का इस्तेमाल, वास्तु दोष दूर होने का साथ घर में आएंगी खुशियां ही खुशियां