A
Hindi News वायरल न्‍यूज हैकर्स की चपेट में बिल गेट्स और बराक ओबामा जैसी नामचीन हस्तियां, ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर इस तरह साध रहे निशाना

हैकर्स की चपेट में बिल गेट्स और बराक ओबामा जैसी नामचीन हस्तियां, ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर इस तरह साध रहे निशाना

हैकर्स की चपेट में इस बार दुनिया की नामचीन हस्तियां आई हैं। जिन लोगों के अकाउंट हैक किए गए हैं उसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल गेट्स के अलावा कई और लोग शामिल हैं। अकाउंट हैक होते ही ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर इसे पैसों की डकैती से जोड़कर देख रहे हैं।

Barack Obama and Bill Gates- India TV Hindi Image Source : TWITTER/OFFICIAL ACCOUNT Barack Obama and Bill Gates

हैकर्स की चपेट में इस बार दुनिया की नामचीन हस्तियां आई हैं। जिन लोगों के अकाउंट हैक किए गए हैं उसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल गेट्स,  अमेजन के सीईओ जेफ बोजोस, अरबपति कारोबारी एलन मस्क, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, एप्पल और उबर हैं। हैकर्स ने इनके अकाउंट को हैक किया और बिटक्वाइन मांग रहे हैं। 

हैकर्स ने माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया- 'हर कोई मुझसे वापस देने को कह रहा है और अब समय आ गया है। मैं अगले 30 मिनट तक बीटीसी एड्रेस पर भेजे गए सभी पमेंट को दोगुना कर रहा हूं। आप एक हजार डॉलर भेजिए और मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा।' हालांकि पोस्ट किए जाने के बाद ही ये ट्वीट डिलीट कर दिए। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने इन हस्तियों के अकाउंट को हैक किया। 

Image Source : TwitterHacker Tweet 

इस घटना के बाद ट्विटर की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया। अपने ट्वीट में लिखा- 'हम ट्विटर अकाउंट की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। जांच कर रहे हैं और इसे ठीक करने के लिए कदम उठा रहे हैं। हम जल्द ही सभी को अपडेट करेंगे।' इन हस्तियों के अकाउंट हैक होने की खबर जैसी ही आई तो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स भी सक्रिय हो गए। वो इसे पैसे से जोड़कर देख रहे हैं और इसके पीछे का कारण जानने के लिए लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

M3thods नाम के यूजर ने लिखा कि 'ये कोई हैकिंग नहीं बल्कि डकैती है।'

उमेशब नाम के अन्य यूजर ने एक स्क्रीन शॉट साझा किया। इस स्क्रीन शॉट पर लिखा था- 'मैं कोविड-19 की वजह से इसे अपनी कम्युनिटी को वापस दे रहा हूं।'

मार्क नाम के एक यूजर ने कुछ सेकेंड का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'हम सभी को पता है हैकर कौन है।'

टॉम नाम के एक अन्य यूजर ने एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- 'हैकिंग के पीछे यही शख्स है।'

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

PICS: सौ साल की मां को खाट पर खींचकर बैंक पहुंची 70 साल की बेटी, वजह जानकर सन्न हो जाएंगे मलेशिया में दिखी इंसानी चेहरे वाली अनोखी मछली, सोशल मीडिया पर मची खलबली VIRAL VIDEO: गुजरात के इस शख्स ने बना डाली गोलगप्पे वाली एटीएम मशीन, जानिए बटन दबाते ही कैसे निकल रहे हैं कुरकुरे गोलगप्पे VIRAL VIDEO: इस मजदूर का डांस देखते ही खुली रह जाएंगी आंखें, माइकल जैक्सन की तरह हाथ-पैर हवा से कर रहे बातें Viral: ग्रह या डोसा? बृहस्पति ग्रह की इस तस्वीर को देखकर हैरान हो रहे लोग दुधवा नेशनल पार्क में दिखा दुर्लभ लाल सांप, फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल