
Bajaj Auto sales up 11 pc in December at 3,72,532 units
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री दिसंबर 2020 में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,72,532 इकाइयों पर पहुंच गई। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल भर पहले यानी दिसंबर 2019 में उसने कुल 3,36,055 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि साल भर पहले की तुलना में घरेलू बिक्री 1,53,163 इकाइयों से नौ प्रतिशत कम होकर 1,39,606 इकाइयों पर आ गई।
आलोच्य महीने के दौरान मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री दिसंबर 2019 की 2,84,802 इकाइयों की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2020 में 3,38,584 इकाइयों पर पहुंच गई। बजाज ऑटो ने कहा कि इस दौरान निर्यात 1,82,892 इकाइयों की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 2,32,926 इकाई हो गया।
सतर्क रहते हुए 2021 के लिए वृद्धि योजनाओं पर अमल कर रहा वाहन उद्योग
वाहन उद्योग के लिये त्रासद रहा साल 2020 समाप्त हो चुका है। हालांकि, अभी भी बाजार पर आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं समेत कई चुनौतियों का असर जारी रहेगा, लेकिन कई वाहन कंपनियां 2021 में वृद्धि की अपनी योजनाओं में तेजी लाने पर काम कर रही हैं। किआ मोटर्स उत्पादन को तेज करने का प्रयास कर रही है, तो टोयोटा का जोर बाजार में नए उत्पाद पेश करने पर है। हुंडई ऐसे नवोन्मेषों पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बना रही है, जो बाजार के लिए पहला व नया हो।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि मौजूदा चुनौतियों के बावजूद वाहन उद्योग अब रोमांचक समय में प्रवेश करने की कगार पर है, क्योंकि भारत एक बार फिर से यात्री वाहन खंड में वैश्विक स्तर पर तीसरा स्थान हासिल करने के लिए अपनी गति बढ़ाएगा।