Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. दुनिया के सामने आई BMW की मेड इन इंडिया कार 6GT, इससे पहले कंपनी 7 कारों को कर चुकी है पेश

दुनिया के सामने आई BMW की मेड इन इंडिया कार 6GT, इससे पहले कंपनी 7 कारों को कर चुकी है पेश

BMW की नई मेड इन इंडिया कार 6GT तैयार होकर दुनिया के सामने आ गई है। यह कंपनी की आठवीं मेड इन इंडिया कार है। इससे पहले कंपनी 3-सीरीज, 3-सीरीज ग्रां टूरिस्मो, 5-सीरीज, 7-सीरीज, एक्स1, एक्स3 और एक्स5 को भारत में तैयार करती आई है।

Written by: Manish Mishra
Published : February 27, 2018 13:23 IST
BMW 6GT- India TV Paisa
BMW 6GT

नई दिल्‍ली। BMW की नई मेड इन इंडिया कार 6GT तैयार होकर दुनिया के सामने आ गई है। यह कंपनी की आठवीं मेड इन इंडिया कार है। इससे पहले कंपनी 3-सीरीज, 3-सीरीज ग्रां टूरिस्मो, 5-सीरीज, 7-सीरीज, एक्स1, एक्स3 और एक्स5 को भारत में तैयार करती आई है। BMW 6GT को ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया गया था। यह केवल एक वेरिएंट 630i में उपलब्ध है, इसकी कीमत 58.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया गया है।

BMW 6GT में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 258 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। कंपनी का कहना है कि साल के आखिर तक इसे डीजल इंजन में भी पेश किया जाएगा।

BMW 6GT में कई काम के फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में पैनारोमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच टचस्क्रीन, 10.25 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, ग्रेस्टर कंट्रोल और 205वॉट का 12-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम शामिल है। सुरक्षा के लिए इस में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, अटेंशन असिस्ट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और डायनामिक ट्रेक्शन कंट्रोल दिया गया है।

स्रोत : cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement