नई दिल्ली। लॉकडाउन की मार झेल रही देश की अर्थव्यवस्ता के लिए अच्छी खबर आई है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री लगभग सामान्य हो चुकी है जो अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार का बड़ा संकेत है। जुलाई के दौरान मारुति सुजुकी ने कुल मिलाकर 108064 गाड़ियों की बिक्री की है, पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 109264 गाड़ियों की बिक्री की थी।
इन कारों की बिक्री में ज्यादा बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जुलाई के दौरान मिनी सेग्मेंट की कारों की बिक्री में 49 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। मारुति के मिनी सेग्मेंट में ऑल्टो और एस्प्रेसो मॉडल आते हैं और जुलाई के दौरान इस सेग्मेंट में 17258 गाड़ियों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल 11577 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। हालांकि इसमें ध्यान देने वाली बात ये भी है कि एस्प्रेसो मॉडल पिछले साल जुलाई में लॉन्च ही नहीं हुआ था उसकी लॉन्चिंग सितंबर में हुई थी। लेकिन फिर भी मिनी सेग्मेंट की बिक्री बढ़ी है। मिनी सेग्मेंट के अलावा युटिलिटी सेग्मेंट में भी गाड़ियों की बिक्री 26 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है।
कुछ सेग्मेंट में सेल अभी कम
जुलाई के दौरान मारुति के कॉम्पेक्स सेग्मेंट में बिक्री 10 प्रतिशत तक कम हुई है, इस सेग्मेंट में वेगन आर, स्विफ्ट, सिलेरियो, बलेनो, इग्निस, डिजायर और टुअर एस मॉडल आते हैं। इसके अलावा मिड साइज सेग्मेंट में भी सेल घटी है, मिडसाइज सेग्मेंट में सियाज मॉडल आता है।
अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत
देश की अर्थव्यवस्था के हालात कैसे हैं इसको जानने के लिए ऑटो सेक्टर की बिक्री के आंकड़ों को कुछ हद तक आधार माना जाता है, मारुति क्योंकि देश में सबसे बड़ी कार कंपनी है और सबसे ज्यादा कारें बेचती हैं, ऐसे में मारुति की सेल के आंकड़े अर्थव्यवस्था में तेजी से हुए सुधार के संकेत दे रहे हैं।
मारुति की कमर्शियल गाड़ी की सेल बढ़ी
मारुति की जुलाई के दौरान हुई गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ों में ज्यादा उत्साह वाले आंकड़े में उसकी लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की सेल के आंकड़े हैं। जुलाई के दौरान सुपर कैरी की बिक्री में लगभग 29 प्रतिशत का उछाल आया है और कंपनी ने 2232 गाड़ियों की बिक्री की है।
इस साल मारुति की मासिक सेल
मारुति सुजुकी की पिछले 7 महीने यानि जनवरी से जुलाई के दौरान हुई सेल पर नजर डालें तो आंकड़े कुछ इस तरह से हैं। जनवरी के दौरान कंपनी की बिक्री में रिकवरी देखने को मिली थी, फरवरी में हालांकि जनवरी के मुकाबले सेल कुछ घटी है। लेकिन मार्च के अंतिम हफ्ते में लॉकडाउन लागू हो गया था जिसके बाद मार्च में सेल में कमी आई और अप्रैल में तो पूरे महीने लॉकडाउन रहा जिस वजह से कंपनी अप्रैल के दौरान घरेलू मार्केट में एक भी गाड़ी नहीं बेच पायी थी, हालांकि थोड़ा बहुत एक्सपोर्ट जरूर किया था। लेकिन मई में सरकार ने कुछ रियायतें दीं जिसके बाद कंपनी ने मई में कुछ गाड़ियों की बिक्री की, जून में गाड़ियों की बिक्री पटरी पर लौटती हुई नजर आई और अब जुलाई के दौरान मारुति के ले हालात लगभग सामान्य होने की तरफ बढ़े हैं।
जनवरी 2020 से जुलाई 2020 में मारुति सुजुकी हर महीने कितने गाड़ियां बेची?
महीना | कुल बिक्री | घरेलू बिक्री | एक्सपोर्ट |
जुलाई | 108064 | 101307 | 6757 |
जून | 57428 | 53139 | 4289 |
मई | 18539 | 13865 | 4651 |
अप्रैल | 632 | 0 | 632 |
मार्च | 83792 | 79080 | 4712 |
फरवरी | 147110 | 136849 | 10261 |
जनवरी | 154123 | 144499 | 9624 |