Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mercedes ने लॉन्‍च किया GT Roadster और GT R स्‍पोर्ट्स कार, कीमत 2.19 करोड़ रुपए से शुरू

Mercedes ने लॉन्‍च किया GT Roadster और GT R स्‍पोर्ट्स कार, कीमत 2.19 करोड़ रुपए से शुरू

Mercedes ने अपनी दो स्‍पोर्ट्स कारें - GT Roadster और GT R को लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमतें क्रमशः 2.19 करोड़ रुपए और 2.23 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: August 21, 2017 15:34 IST
Mercedes ने लॉन्‍च किया GT Roadster और GT R स्‍पोर्ट्स कार, कीमत 2.19 करोड़ रुपए से शुरू- India TV Paisa
Mercedes ने लॉन्‍च किया GT Roadster और GT R स्‍पोर्ट्स कार, कीमत 2.19 करोड़ रुपए से शुरू

नई दिल्‍ली। Mercedes ने अपनी दो स्‍पोर्ट्स कारें – GT Roadster और GT R को लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमतें क्रमशः 2.19 करोड़ रुपए और 2.23 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। ये दोनों टू-सीटर स्पोर्ट्स कारें हैं, इन्हें Mercedes की AMG GT रेंज में रखा गया है। GT R हार्डटॉप वर्जन है, जबकि GT Roadster  की छत को खोला और बंद किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : आने वाले समय में टाटा मोटर्स के 50 फीसदी पैसेंजर वाहनों में होंगे AMT, कंपनी ने बनाई ये योजना

Mercedes AMG GT R

Mercedes GT R में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 585 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 318 किमी प्रति घंटा है। 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.6 सेकंड का समय लगता है। रेगुलर मॉडल की तुलना में यह करीब 15 किलोग्राम कम वजनी है।

Mercedes AMG GT Roadster

GT Roadster में भी 4.0 लीटर का V8 इंजन लगा है, लेकिन यह GT R जितनी पावरफुल नहीं है। इस में 476 पीएस की पावर और 630 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 302 किमी प्रति घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 4.0 सेकंड का समय लगता है। इनका मुकाबला लैम्बोर्गिनी हुराकेन, एस्टन मार्टिन विंटेज, फेरारी कैलिफोर्निया टी और फेरारी 488 GTB से होगा।

यह भी पढ़ें : ऑडी ने उतारे Q7 SUV और A6 सेडान के डिजाइन एडिशन, कीमत 56.78 लाख रुपए से शुरू

स्रोत : cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement