Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. यात्री वाहनों की बिक्री फरवरी में 1.11 प्रतिशत गिरी, चालू वित्‍त वर्ष का वृद्धि अनुमान भी हासिल करना हुआ मुश्किल

यात्री वाहनों की बिक्री फरवरी में 1.11 प्रतिशत गिरी, चालू वित्‍त वर्ष का वृद्धि अनुमान भी हासिल करना हुआ मुश्किल

चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में सिआम ने यात्री वाहनों की बिक्री में 8-10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था लेकिन तीसरी तिमाही से लगातार बिक्री में कमी आने के बाद इसे संशोधित कर 6 प्रतिशत कर दिया गया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 08, 2019 14:06 IST
Car sale decline in februry- India TV Paisa
Photo:CAR SALE DECLINE

Car sale decline in februry

नई दिल्ली। यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री इस साल फरवरी महीने में 1.11 प्रतिशत गिरकर 2,72,284 इकाइयों पर आ गई। पिछले साल फरवरी में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 2,75,346 इकाई रही थी। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सिआम के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कारों की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,79,122 से 4.33 प्रतिशत कम होकर 1,71,372 इकाइयों पर आ गई।

पिछले 8 महीनों में यह 7वीं बार गिरावट है और सियाम ने कहा है कि इस वजह से चालू वित्‍त वर्ष के लिए संशोधित अनुमान 6 प्रतिशत की वृद्धि को भी हासिल करना मुश्किल हो गया है। सोसाएटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स ने कहा है कि चुनाव से पहले अनिश्चितता, कमजोर बाजार परिस्थितियां और ऊंची ब्‍याज दर व बीमा लागत ने बिक्री को प्रभावित किया है।

आलोच्य माह के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 0.58 प्रतिशत गिरकर 10,47,486 इकाइयों पर आ गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 4.22 प्रतिशत गिरकर 16,15,071 इकाई रह गई। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 0.43 प्रतिशत गिरकर 87,436 इकाइयों पर और सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री 3.65 प्रतिशत गिरकर 20,34,768 इकाइयों पर आ गई।  

अप्रैल-फरवरी की अवधि के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 3.27 प्रतिशत बढ़कर 30,85,640 इकाई रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 29,87,859 थी। चालू वित्‍त वर्ष की शुरुआत में सिआम ने यात्री वाहनों की बिक्री में 8-10 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था लेकिन तीसरी तिमाही से लगातार बिक्री में कमी आने के बाद इसे संशोधित कर 6 प्रतिशत कर दिया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement