Wednesday, May 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Toyota की नई फॉर्च्यूनर इन बड़े फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 26-31 लाख रुपए

Toyota की नई फॉर्च्यूनर इन बड़े फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 26-31 लाख रुपए

Toyota ने अपनी सबसे सफल SUV Fortuner को फुल मॉडल चेंज के साथ उतारा है। इस नई फॉर्च्यूनर में इस बार डीजल के अलावा पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: November 08, 2016 12:29 IST
नई दिल्‍ली। भारत में Toyota ने अपनी सबसे सफल एसयूवी Fortuner को फुल मॉडल चेंज के साथ उतारा है। इस नई फॉर्च्यूनर में इस बार डीजल के अलावा पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। इसकी कीमत 25.92 लाख रुपए से शुरू होकर 31.12 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) तक जाती है। सोमवार को दिल्ली में लॉन्च की गई इस गाड़ी की बुकिंग और डिलिवरी शुरू कर दी गई हैं। नई फॉर्च्यूनर के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह एसयूवी ज्यादा बड़ी, स्टाइलिश और लग्जरी दिखती है।

यह भी पढ़ें : Hyundai भारत में लॉन्‍च करेगी प्रीमियम SUV टक्‍सन

तस्‍वीरों में देखिए Honda BRV और Hyndai Creta की खासियत

BRV vs Creta

1 (64)IndiaTV Paisa

3 (56)IndiaTV Paisa

2 (57)IndiaTV Paisa

5 (50)IndiaTV Paisa

4 (54)IndiaTV Paisa

ये हैंं 2016 Toyota Fortuner की खासियत

  • इंटीरियर को भी प्रीमियम लुक देने की पूरी कोशिश की गई है।
  • टोयोटा ने नई फॉर्च्यूनर के 6 वैरियंट्स लॉन्च किए हैं और सभी में 7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
  • सेफ्टी के लिहाज से यह एक अच्छा कदम कहा जा सकता है।
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस-ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सिक्वेंशल एंड पैडल शिफ्टर्स, एलईडी हेड और
  • टेल लैंप्स जैसी फीचर्स मिलेंगे।
  • नैविगेशन से लैस टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • कीलेस एंट्री, हिल स्टार्ट और डाउनहिल असिस्ट जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे।
  • यह गाड़ी 7 कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगी, जिसमें से फैंटम ब्राउन और अवांत ग्रेड ब्रॉन्ज बिल्कुल नए कलर्स हैं।
  • 2.7 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ दो वैरियंट दिए गए हैं।
  • दोनों टू वील ड्राइव ऑप्शन के साथ हैं। एक मैनुअल और दूसरा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है।
  • डीजल इंजन के साथ 4 वैरियंट्स दिए गए हैं। टू वील ड्राइव के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक का ऑप्शन है और फोर वील ड्राइव के साथ भी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें : Best SUV: रेनॉल्‍ट डस्टर AT और हुंडई क्रेटा के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर

बेहतर होगी 2016 Toyota Fortuner की हैंडलिंग

  • न्यू जनरेशन ऑर्कीटेक्चर प्लेटफॉर्म तकनीक के इस्तेमाल से यह पहले की मॉडल्स की अपेक्षा हल्की होगी और हैंडलिंग पहले से बेहतर होगी।
  • 2016 Toyota Fortuner की डिजाइन में पहले की अपेक्षा अधिक स्लीक है।
  • इसके अलावा 2016 Toyota Fortuner में शोल्डर लाइन पहले की अपेक्षा ज्यादा ऊंची है।
  • 2016 Toyota Fortuner में इलेक्ट्रिक टेलगेट और LED टेल लैम्प्स हैं।
  • इसके अलावा कार के अंदर केबिन में भी काफी बदलाव किया गया है।
  • सीट में सॉफ्ट टच लेदर का इस्तेमाल किया गया है और केबिन पहले से ज्यादा स्पेशियस है।
  • 2016 Toyota Fortuner में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम इंस्टॉल्ड किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement