Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. TVS Motor ने अक्‍टूबर में बेचे 3.94 लाख से ज्‍यादा वाहन, वीईसीवी की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी

TVS Motor ने अक्‍टूबर में बेचे 3.94 लाख से ज्‍यादा वाहन, वीईसीवी की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी

अक्टूबर में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 1,73,263 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,25,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 02, 2020 13:20 IST
TVS Motor Company Sales in October 2020 Grows by 22 percent- India TV Paisa
Photo:TVS MOTOR

TVS Motor Company Sales in October 2020 Grows by 22 percent

नई दिल्‍ली। टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री अक्टूबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 इकाई रही थी।

अक्टूबर में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 1,73,263 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,25,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं। इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,27,138 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,21,437 स्कूटर बेचे थे। टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी तिपहिया बिक्री घटकर 12,603 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 15,207 इकाई का रहा था।

अक्टूबर में कंपनी का कुल निर्यात 33 प्रतिशत बढ़कर 92,520 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 69,339 इकाई रहा था। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया निर्यात 46 प्रतिशत बढ़कर 80,741 इकाई पर पहुंच गया, जो अक्टूबर, 2019 में 55,477 इकाई रहा था।

 

वीईसीवी की बिक्री अक्टूबर में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 4,200 इकाई

वीई कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स (वीईसीवी) की बिक्री अक्टूबर में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 4,200 इकाई पर पहुंच गई। वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स की संयुक्त उद्यम कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 3,755 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने में आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की बिक्री 12.2 प्रतिशत बढ़कर 4,130 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,681 इकाई रही थी।

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की बिक्री 15.3 प्रतिशत बढ़कर 3,815 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में यह आंकड़ा 3,309 इकाई का रहा था। आयशर ब्रांड के वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात अक्टूबर में 15.3 प्रतिशत घटकर 315 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 375 इकाई रहा था। अक्टूबर में वोल्वों ट्रकों की बिक्री 70 इकाई रही, जो अक्टूबर, 2019 में 74 इकाई रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement