Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. EV Launch : भारत में लॉन्च हुए सस्ते 3 तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत Ola से भी कम

EV Launch : भारत में लॉन्च हुए सस्ते 3 तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत Ola से भी कम

कंपनी ने कहा कि इनमें से दो मॉडल वोल्फ+ और जनरेशन नेक्स्ट नानू+ की कीमत क्रमश: 1.10 लाख रुपये और 1.06 लाख रुपये है जबकि फ्लीट मैनेजमेंट स्कूटर डेल गो की कीमत 1.14 लाख रुपये है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 11, 2022 18:14 IST
EV Launch - India TV Paisa
Photo:FILE

EV Launch 

मुंबई। भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी होती जा रही है। इस बीच गुजरात की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी ने तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर श्रेणी में तीन दमदार मॉडल उतारे हैं। 

कंपनी ने कहा कि इनमें से दो मॉडल वोल्फ+ और जनरेशन नेक्स्ट नानू+ की कीमत क्रमश: 1.10 लाख रुपये और 1.06 लाख रुपये है जबकि फ्लीट मैनेजमेंट स्कूटर डेल गो की कीमत 1.14 लाख रुपये है। 

तीनों प्रकार के स्कूटर के लिए बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यतीन गुप्ता ने कहा, ‘‘हम अनुसंधान एवं विकास में निवेश तथा समग्र ई-मोबिलिटी परिवेश के लिए काम जारी रखेंगे ताकि देश में हरित वाहनों को अपनाने की गति तेज हो।’’

लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर 'स्नो प्लस'

इसी हफ्ते एक और स्कूटर लॉन्च हुआ है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार में एक और कंपनी ने एंट्री मार दी है। दोपहिया वाहन बनाने वाले स्टार्टअप क्रेयॉन मोटर्स ने कम गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 'स्नो प्लस' पेश किया है। दिल्ली में इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 64,000 रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि स्नो प्लस स्कूटर को 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ हल्की गतिशीलता आवश्यकताओं के लिए तैयार किया गया है। इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement