Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda Activa 125: यह स्कूटर फीचर्स के मामले में कार को देगी टक्कर, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

Honda Activa 125: यह स्कूटर फीचर्स के मामले में कार को देगी टक्कर, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

अगर आप दमदार स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि होंडा ने अपने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा 125 को शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: March 29, 2023 23:17 IST
Honda Activa 125 available with h smart technology - India TV Paisa
Photo:HONDA कार के फीचर्स से लैस इस स्कूटर के बारे में आपने जाना क्या, जानिए यहां

Honda Activa 125 feature: अगर आप इस समय शानदार फीचर्स से भरे स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। हाल में ही यानी 28 मार्च, 2023 को होंडा मोटरसाइकिल एन्ड स्कूटर इंडिया ने अपने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा 125 को शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है, वहीं यह स्कूटर कार जैसे फीचर्स से लैस है। आज हम आपको एक्टिवा 125 के फीचर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

एक्टिवा 125 फीचर्स 

होंडा का एक्टिवा 125 H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है, जिसमें स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट फाइंड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर में साइड-स्टैंड कट ऑफ स्विच, फ्यूल फिलर कैप, ग्लोवबॉक्स और लाइट्स के लिए LED पॉजिशन लैंप और LED हेडलैंप दिया गया है। इसके साथ यह स्कूटर आपको बेहतरीन माइलेज भी देगा क्योंकि इसमें बेहतरीन टायरों का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इसका इंजन eSP टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है, जोकि स्कूटर को बिना आवाज के स्टार्ट करेगा। 

एक्टिवा 125 में खास

इस स्कूटर में कार जैसे स्मार्ट की दी गयी है, जोकि स्मार्ट सेफ, स्मार्ट फाइंड और स्मार्ट अनलॉक फीचर्स से लैस है। दूसरी ओर अगर एक्टिवा 125 भीड़भाड़ में खड़ा है तो इसे आप स्मार्ट फाइंड फीचर के जरिये आसानी से खोज सकेंगे, क्योंकि स्मार्ट की का आंसर बैक बटन दबाने पर ही इसके चारों इंडिकेटर ब्लिंक करने लगेंगे। इसके साथ ही बिना चाबी के भी इस स्कूटर को स्टार्ट कर सकेंगे।

एक्टिवा 125 इंजन

एक्टिवा 125 में 125 CC का सिंगल सिलेंडर PGM-FI अपडेटेड ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक- 2 इंजन दिया गया है, साथ ही यह eSP टेक्नोलॉजी से लैस है, जोकि स्कूटर को बिना आवाज के स्टार्ट करती है। एक्टिवा 125 इंजन 6250 rpm पर 8.19 bhp की पावर और 5000 rpm पर 10.4 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं।

एक्टिवा 125 प्राइस

एक्टिवा 125 के प्राइस की बात करें तो इसके ड्रम वैरियंट की कीमत 78,920 एक्स शोरूम है। इसके साथ ही एक्टिवा 125 के ड्रम अलॉय वैरियंट की कीमत 82,588 रुपये, डिस्क वैरियंट की कीमत 86,093 रुपये और H- स्मार्ट वैरियंट की कीमत 88,093 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement