Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mercedes-Benz की गाड़ियां भारत में महंगी होंगी, जनवरी और जुलाई के बाद इस कारण सिंतंबर में फिर दाम बढ़ाएगी कंपनी

Mercedes-Benz की गाड़ियां भारत में महंगी होंगी, जनवरी और जुलाई के बाद इस कारण सिंतंबर में फिर दाम बढ़ाएगी कंपनी

मर्सिडीज बेंज तीसरी बार अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। इस साल कंपनी दो बार गाड़ियों के दाम बढ़ा चुकी है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 13, 2025 01:15 pm IST, Updated : Jul 13, 2025 01:15 pm IST
Mercedes-Benz- India TV Paisa
Photo:FILE मर्सिडीज बेंज

भारत में लक्जरी कार मर्सिडीज बेंज महंगी होंगी। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह सितंबर महीने से अपनी गाड़ियों की कीमत में एक से डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ोतरी करेगी। इससे पहले जनवरी और जुलाई में भी कंपनी ने अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी की थी। यानी इस साल यह तीसरी बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने दाम बढ़ाने की वजह यूरो के मुकाबले रुपये के कमजोर होने को बताया है। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) संतोष अय्यर ने कहा कि सितंबर में यूरो के कारण कीमतों में एक और बढ़ोतरी होने वाली है। अगर आप देखें, तो पिछले एक महीने में यूरो 100 रुपये के स्तर पर बना हुआ है, और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। इसलिए, हमें सितंबर में भी कीमतों में बढ़ोतरी करनी होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी वाहन कीमतों में एक से डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ोतरी करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या कीमतों में बढ़ोतरी से बिक्री प्रभावित हो सकती है, अय्यर ने कहा कि ब्याज दरों में कमी की वजह से खरीदारों के लिए ईएमआई पर ज्यादा असर नहीं होगा।  

भारत में लग्जरी कारों की मांग बढ़ी

उन्होंने बताया कि कंपनी की लगभग 80 प्रतिशत नई कारों की बिक्री ‘फाइनेंस’ के जरिये होती है। अय्यर ने कहा, इसलिए, जब आप ईएमआई पर गौर करते हैं, तो हमने उसे वही रखने की कोशिश की है, हालांकि कार की कीमत बढ़ गई है। इससे हमें मूल्यवृद्धि के प्रभाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि बाजार में अब भी मांग है, और अर्थव्यवस्था के बढ़ने के साथ लोग लक्जरी कारें खरीदना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि खरीदार समझते हैं कि मुद्रा में उतार-चढ़ाव को देखते हुए, कीमतें कंपनी के नियंत्रण से बाहर हैं। 

रेयर अर्थ मेटल्स का असर नहीं 

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी को महत्वपूर्ण खनिज चुंबक के कारण उत्पादन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, अय्यर ने कहा कि अगर आप आपूर्ति श्रृंखला को देखें, तो जहां तक हमारा संबंध है, हम अभी तक इनमें से किसी भी चीज से प्रभावित नहीं हुए हैं, क्योंकि हम इसे अच्छी तरह से प्रबंधित कर रहे हैं। हमारे पास पर्याप्त स्टॉक भी है, इसलिए हम इस स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement