Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना से बदल जाएंगे ऑफिस, 2025 तक TCS के 75% कर्मचारी करेंगे घर से काम

कोरोना से बदल जाएंगे ऑफिस, 2025 तक TCS के 75% कर्मचारी करेंगे घर से काम

लॉकडाउन के बीच फिलहाल TCS के 90% कर्मचारी कर रहे घर से काम

Written by: India TV Paisa Desk
Published : April 28, 2020 19:19 IST
TCS 25/25 office model- India TV Paisa

TCS 25/25 office model

नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से घर से काम करने की मजबूरी आने वाले समय में आईटी कंपनियों के ऑपरेशंस का सबसे अहम हिस्सा होने वाली हैं। सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की योजना है कि साल 2025 तक कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारी घर से अपना काम करेंगे।

एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में टीसीएस के COO एन जी सुब्रमण्यम ने कहा कि वो नहीं मानते कि कंपनी को 100 फीसदी उत्पादन पाने के लिए 25 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों को अपने ऑफिस में बुलाने की जरूरत है। कंपनी के मुताबिक नये 25/25 मॉडल की वजह से कंपनी को बड़े ऑफिस की जरूरत नहीं पड़ेगी। सुब्रमण्यम ने जानकारी दी कि इस मॉडल में किसी भी कर्मचारी को अपने कुल काम के घंटे का 25 फीसदी ही ऑफिस में देना होगा। बाकी काम वो घर से करेंगे।

उन्होने साफ किया कि ये मॉडल सिर्फ महामारी से निपटने के वक्त के लिए नहीं है, बल्कि TCS इसे 2025 तक पूरी तरफ अपनाने की कोशिश में है। महामारी के बीच लॉकडाउन की वजह से टीसीएस के 90 फीसदी कर्मचारी घर से अपना काम कर रहे हैं। पहले ये आंकड़ा सिर्फ 20 फीसदी ही था। TCS के 46 देशों में 4.48 लाख कर्मचारी है।    

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement