Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio को 7 हफ्तों में मिला 7वां बड़ा निवेश, आबुधाबी की ADIA ने किया 5,683 करोड़ का निवेश

Reliance Jio को 7 हफ्तों में मिला 7वां बड़ा निवेश, आबुधाबी की ADIA ने किया 5,683 करोड़ का निवेश

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में जहां अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है, वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो लगातार निवेशकों को आकर्षित कर रही है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 07, 2020 20:29 IST
Mukesh Ambani Reliance JIo- India TV Paisa
Photo:FILE

Mukesh Ambani Reliance JIo

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में जहां अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है, वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो लगातार निवेशकों को आकर्षित कर रही है। पिछले 7 हफ्तों में जियो को सातवां निवेशक मिल गया। आबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटभ् (ADIA) जियो प्लेटफॉर्म्स में 5683 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ADIA ने जियो की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ और एंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी है। इस निवेश के साथ ADIA का जियो में हिस्सेदारी 1.16 फीसदी होगी। पिछले सात सप्ताह में जियो में अब तक कुल 97,885 करोड़ रुपये निवेश किए जा चुके हैं। 

रिलायंस जियो में अभी तक फेसबुक, सिल्‍वर लेक, विस्‍टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल एटलांटिक, केकेआर और मुबाडाला निवेश कर चुके हैं। हालिया निवेश अबूधाबी की कंपनी मुबाडाला द्वारा 9093 करोड़ रुपए का है। मुबाडाला को इस निवेश से रिलायंस जियो में 1.85 प्रतिशत हिस्‍सेदारी मिलेगी। 

20 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बेच चुकी है जियो

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब तक कुल मिलाकर 20 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी बेचने के सौदे कर चुकी है। शुक्रवार को सिल्वर लेक ने अतिरिक्त 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 4,546.80 करोड़ रुपये का नया निवेश किया। शुक्रवार को ही अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

रिलायंस जियो के निवेश की टाइमलाइन पर डालिए एक नजर:

  • 22 अप्रैल: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो में 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की। इस निवेश से फेसबुक को रिलायंस जियो में 9.99 प्रतिशत हिस्‍सेदारी मिली।
  • 3 मई: सिल्‍वर लेक ने 5,655.75 करोड़ रुपए का निवेश कर रिलायंस जियो में 1.15 प्रतिशत हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण किया।
  • 8 मई: विस्‍टा इक्विटी पार्टनर्स ने रिलायंस जियो में 2.32 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया।
  • 17 मई: अमेरिका की जनरल एटलांटिक ने जियो में 6,598.38 करोड़ रुपए का निवेश कर 1.34 प्रतिशत हिस्‍सेदारी हासिल की।
  • 22 मई: इनवेस्‍टमेंट फर्म केकेआर ने भी रिलायंस जियो में 2.32 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया।
  • 5 जून: अबूधाबी की सॉवरेन फंड कंपनी मुबाडला ने रिलायंस जियो में 9093.60 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की। इससे उसे जियो में 1.85 प्रतिशत हिस्‍सेदारी हासिल होगी।
  • 7 जून: आबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटभ् (ADIA) जियो प्लेटफॉर्म्स में 5683 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement