Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पीएम मोदी ने कहा- 50 दिन के बाद आम आदमी की तकलीफ कम होनी शुरू होगी और बेईमानों की बढ़ने लगेगी

पीएम मोदी ने कहा- 50 दिन के बाद आम आदमी की तकलीफ कम होनी शुरू होगी और बेईमानों की बढ़ने लगेगी

पीएम मोदी ने मुंबई में कहा कि नोटबंदी के पूरे 50 दिन के बाद आम आदमी की तकलीफ कम होनी शुरू हो जाएगी, लेकिन बेईमानों की बढ़ने लगेगी।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: December 24, 2016 18:16 IST
पीएम मोदी ने कहा- 50 दिन के बाद आम आदमी की तकलीफ कम होनी शुरू होगी और बेईमानों की बढ़ने लगेगी- India TV Paisa
पीएम मोदी ने कहा- 50 दिन के बाद आम आदमी की तकलीफ कम होनी शुरू होगी और बेईमानों की बढ़ने लगेगी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई के MMRDA ग्राउंड में कहा कि नोटबंदी के पूरे 50 दिन के बाद आम आदमी की तकलीफ कम होनी शुरू हो जाएगी, लेकिन बेईमानों की बढ़ने लगेगी। उन्होंने कहा अब बेईमानों की बर्बादी का वक्त आ गया है। सरकार का डर नहीं लगता तो ना लगे, लेकिन याद रखो ईमानदार लोग कालेधन के खिलाफ सेनापति बनकर निकले चुके हैं। आपको बता दें कि भाषण से पहले, उन्होंने शिवाजी मेमोरियल के लिए जलपूजन किया। मोदी होवरक्राफ्ट के जरिए अरब सागर में लगे शिवाजी के स्टेच्यू के पास गए। इस प्रोजेक्ट का बजट 3600 करोड़ है। इसमें लगने वाली शिवाजी की 192 मीटर की मूर्ति सरदार पटेल की प्रतिमा से 10 मीटर ज्यादा ऊंची होगी।

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- नोटबंदी से लंबी अवधि में होगा फायदा, जनहित में आगे भी उठाएंगे कड़े कदम

देश बदलेगा और आगे बढ़ेगा

  • उन्होंने कहा कि मैं सवा सौ करोड़ भारतवासियों के ताकत के भरोसे कहता हूं कि देश बदलेगा भी और बढ़ेगा भी। ये मैं अपने तीन साल के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं।
  • कुछ लोगों को लगा कि बैंक वालों को पटा लो, सब काला सफेद हो जाएगा। काले-गोरे के खेल वाले, आप तो मरे और बैंक वालों को भी मरवा दिया
  • हमने कहा था कि यह लड़ाई समान्य नहीं है। जिन्होंने 70 साल मलाई खाई है, वे पूरी ताकत लगा देंगे

कालेधन वालों के खिलाफ लड़ाई शुरू हो गई है

  • हमने 8 नवंबर को रात 8 बजे बहुत बड़ा हमला बोल दिया। जाली नोट और कालेधन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का बिगुल बजा दिया
  • हमारे देश में आदत बन गई है कि आप कुछ अच्छा कर रहे हैं, इसका सबूत क्या। चुनाव जीते तो अच्छा, नहीं तो माना जाता है कि निर्णय गलत था

PM मोदी नीति आयोग के साथ मिलकर करेंगे अर्थव्यवस्था की समीक्षा, मंगलवार को बुलाई बैठक

बुजुर्गों और आम आदमी के लिए किए हैं कई काम

  • बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाई, सैकड़ों करोड़ों का बोझ सरकार के खजाने पर लगा, उसके बावजूद बुजुर्गों को अच्छी जिंदगी देने के लिए अहम कदम उठाया
  • हमने विकास को ही केंद्र बिंदु में रखा है। विकास ऐसा हो, जो गरीबों को अपनी जिंदगी में बदलाव लाने का मौका देता हो
  • विकास एक मात्र समस्याओं के समाधान का तरीका है। लोगों को रोजगार दिलाने की ताकत विकास में है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement