Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आनंद महिंद्रा ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाया वेलेंटाइन डे, सेना के जवानों को दिया 'लव सैल्यूट'

आनंद महिंद्रा ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाया वेलेंटाइन डे, सेना के जवानों को दिया 'लव सैल्यूट'

आनंद महिंद्रा ने वेलेंटाइन डे का दिन पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाया

Written by: India TV Paisa Desk
Published : February 14, 2020 17:42 IST
Anand Mahindra,- India TV Paisa
Photo:FILE

Anand Mahindra,

नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वेलेंटाइन डे का दिन पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाया। ट्विटर पर आनंद महिंद्रा ने एक भावुक पोस्ट के जरिए सेना के बलिदान को याद किया। संदेश के साथ पोस्ट किए गए एक वीडियो में आनंद महिंद्रा हाथ में गुलाब लेकर सैनिकों को लव सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं। 

अपने संदेश में आनंद महिद्रा ने लोगों से वेलेंटाइन डे के दिन सेना के जवानो को 'लव सैल्यूट' देने की अपील की। अपनी  ट्वीट में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि बलिदान प्यार का सबसे ऊंचा रूप है। हमारी रक्षा के लिए अपनी जिंदगी खतरों के सामने रखने के लिए धन्यवाद

 आपको बता दें कि जवानों को सैल्यूट करने की ये अपील @mahindraRise ने की है। जिसे वेलेंटाइन डे के दिन आनंद महिंद्रा ने री ट्वीट किया। पोस्ट करने के एक घंटे के अंदर करीब 20 हजार लोग उनका संदेश देख चुके थे वहीं 600 से ज्यादा उनके संदेश को रीट्वीट कर चुके थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement