Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जेटली पहुंचे जापान, आबे और इंडस्ट्रियल लीडर्स से करेंगे मुलाकात

जेटली पहुंचे जापान, आबे और इंडस्ट्रियल लीडर्स से करेंगे मुलाकात

जेटली छह दिवसीय यात्रा के तहत जापान पहुंच गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह जापानी प्रधानमंत्री शिंझो आबे के साथ-साथ कई प्रमुख निवेशकों से मुलाकात करेंगे।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: May 29, 2016 9:56 IST
India–Japan Relations: जेटली पहुंचे जापान, आबे और इंडस्ट्रियल लीडर्स से करेंगे मुलाकात- India TV Paisa
India–Japan Relations: जेटली पहुंचे जापान, आबे और इंडस्ट्रियल लीडर्स से करेंगे मुलाकात

तोक्यो। वित्त मंत्री अरूण जेटली छह दिवसीय यात्रा के तहत जापान पहुंच गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह जापानी प्रधानमंत्री शिंझो आबे के साथ-साथ कई प्रमुख निवेशकों से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सन से मुलाकात करेंगे ताकि भारत द्वारा जापान की इस दिग्गज दूरसंचार कंपनी के लिए पेश किए जा रहे निवेश के अवसरों पर चर्चा की जा सके। सॉफ्टबैंक पहले ही भारत में कई तकनीकी निवेश कर चुका है और उसने अगले दशक में इस निवेश को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने की घोषणा की है।

जेटली सुजूकी मोटर के अध्यक्ष ओसामू सुजूकी से भी मुलाकात करेंगे। सुजूकी मोटर भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का सबसे बड़ा जापानी निवेशक है। वित्त मंत्री और आबे की मुलाकात आज होनी है। दोनों ही निक्केई इंक द्वारा एशिया का भविष्य मुद्दे पर आयोजित 22वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 31 मई को वह एशिया का भविष्य सम्मेलन में शिरकत करेंगे और फिर दोपहर को वह नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) पर एक गोलमेज संबोधन देंगे।

एक जून को जेटली कोब में द इंडिया क्लब में जापान में बसे भारतीयों के साथ परिचर्चा करेंगे। वित्त मंत्री ओसाका विश्वविद्यालय में व्याख्यान भी देंगे। 2 जून को वह सीआईआई द्वारा आयोजित भारत निवेश संवद्र्धन संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। उद्योग मंडल फिक्की ने कहा कि जेटली के साथ सीईओ के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की जापान यात्रा ऐसे समय हो रही है जबकि भारत मजबूत वृद्धि की राह पर है। यहां मूल्य स्थिति संतोषजनक है, चालू खाते का घाटा निचले स्तर पर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement