नई दिल्ली। बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 327 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 242 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन अवधि में बैंक का ग्रॉस एनपीए बढ़कर 0.82 प्रतिशत हो गया, जो पहले 0.22 प्रतिशत था।
इसी प्रकार बैंक का शुद्ध एनपीए भी पहले के 0.14 प्रतिशत से बढ़कर 0.49 प्रतिशत पर पहुंच गया। बंधन बैंक के एमडी और सीईओ सीएस घोष ने कहा कि एनपीए में वृद्धि की मुख्य वजह ऋण माफी की घोषणा के बाद खाते को बंद करना है।
आईडीएफसी बैंक का मुनाफा 65 प्रतिशत बढ़ा
आईडीएफसी बैंक ने अप्रैल-जून 2017 तिमाही में 65 प्रतिशत वृद्धि के साथ 438 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। उच्च ब्याज आय और एक साल पहले की तुलना में तनाव ग्रस्त ऋण अनुपात में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 265 करोड़ रुपए था।
जून अंत में बैंक का ग्रॉस एनपीए कुल लोन का 4.16 प्रतिशत है, जो मार्च अंत में 2.99 प्रतिशत था। जून 2016 के अंत में बैंक का ग्रॉस एनपीए 6.09 प्रतिशत था।
आईनॉक्स लेजर के शुद्ध लाभ में 28.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मल्टीप्लेक्स संचालक आईनॉक्स लेजर का जून में समाप्त इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित लाभ 28.56 प्रतिशत वृद्धि के साथ 32.09 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24.96 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
इस तिमाही में उसकी कुल आय 14.83 प्रतिशत बढ़कर 389.72 करोड़ रुपए हो गई। पिछले साल की इसी अवधि में यह 339.36 करोड़ रुपए थी।
आईनॉक्स कंपनी समूह के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि नए मल्टीप्लेक्स खुलने और गुणवत्ता बनाए रखने से हम अगली तिमाही में वृद्धि की यह रफ्तार बनाए रखने की उम्मीद करते हैं। कंपनी देश में 58 शहरों में 119 मल्टीप्लेक्स चलाती है, जिनमें कुल मिला कर 476 पर्दे हैं।



































