Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Syndicate Bank scam: सीबीआई ने सीए समेत दो लोगों से की पूछताछ, एक कर्मचारी से 67 लाख बरामद

Syndicate Bank scam: सीबीआई ने सीए समेत दो लोगों से की पूछताछ, एक कर्मचारी से 67 लाख बरामद

सीबीआई ने राजस्थान के एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) और रियल एस्टेट एजेंट से 1,000 करोड़ रुपए के सिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को पूछताछ की है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: March 18, 2016 9:38 IST
Syndicate Bank scam: सीबीआई ने सीए समेत दो लोगों से की पूछताछ, एक कर्मचारी से 67 लाख बरामद- India TV Paisa
Syndicate Bank scam: सीबीआई ने सीए समेत दो लोगों से की पूछताछ, एक कर्मचारी से 67 लाख बरामद

नई दिल्ली। सीबीआई ने राजस्थान के एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) और रियल एस्टेट एजेंट से 1,000 करोड़ रुपए के सिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां सीए भरत बांब से यहां एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ की गई वहीं शंकर खंडेलवाल से जयपुर कार्यालय में पूछताछ की गई। सीबीआई अधिकारियों ने सीए के एक कर्मचारी के पास 67 लाख नकद और तीन हार्ड डिस्क बरामद किए। कर्मचारी का नाम महेंद्र है। भरत और खंडेलवाल को हिरासत में लिया गया है।

386 खाते खोल, 1,000 करोड़ की धोखाधड़ी

इस घोटाले में चारों कारोबारियों ने कथित रूप से राजस्थान के सिंडिकेट बैंक की तीन शाखाओं में उसके पांच अधिकारियों के साथ साठगांठ कर कथित रूप से 386 खाते खोले और फर्जी चैक, साख पत्र और एलआईसी पालिसी का उपयोग कर 1,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। एजेंसी की प्राथमिकी में महाप्रबंधक (उस समय जयपुर में कार्यरत) संजीव कुमार, डीजीएम (क्षेत्रीय कार्यालय) देशराज मीना, मुख्य प्रबंधक (एमआई रोड शाखा) आदर्श मनचंदा, (मालवीय नगर) और अवधेश तिवारी (एजीएम उदयपुर) के नाम हैं।

बैंक के कर्मचारियों ने मिलकर दिया घोटाले को अंजाम

सूत्रों के अनुसार आरोपी ने बैंक की तीन शाखाओं (दो जयपुर में और एक उदयपुर) के लगभग सभी कर्मचारियों के साथ कथित साठगांठ कर संदिग्ध रूप से कई स्तरों पर फर्जी लेनदेन किया जिसमें 18,000 करोड़ रुपए की राशि शामिल थी। हालांकि धोखाधड़ी की राशि केवल 1,000 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement