Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशी मुद्रा भंडार में आई बड़ी गिरावट, 2.49 अरब डॉलर घटकर रह गया 423.58 अरब डॉलर

विदेशी मुद्रा भंडार में आई बड़ी गिरावट, 2.49 अरब डॉलर घटकर रह गया 423.58 अरब डॉलर

अपने सर्वकालिक उच्‍चस्‍तर को छूने के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में 2.499 अरब डॉलर घटकर 423.582 अरब डॉलर रह गया।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : April 27, 2018 20:31 IST
forex reserve - India TV Paisa

forex reserve

 

नई दिल्‍ली। अपने सर्वकालिक उच्‍चस्‍तर को छूने के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में 2.499 अरब डॉलर घटकर 423.582 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट आई है।

 इससे पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.217 अरब डॉलर बढ़कर 426.082 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। मुद्रा भंडार ने आठ सितंबर 2017 को सबसे पहले 400 अरब डॉलर के स्‍तर को पार किया था, लेकिन तब से इसमें निरंतर उतार-चढ़ाव हो रहा है।

आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां, जिनका कुल मुद्रा भंडार में प्रमुख हिस्‍सा है, 2.492 अरब डॉलर घटकर 398.485 अरब डॉलर रह गईं। यूएस डॉलर में अभिव्‍यक्‍त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में गैर-डॉलर मुद्रा जैसे यूरो, पौंड, येन आदि में होने वाले उतार-चढ़ाव को भी शामिल किया जाता है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि आलोच्‍य सप्‍ताह में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 21.484 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा।  

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकारी भी 30 लाख डॉलर घटकर 1.537 अरब डॉलर रह गया। वहीं आईएमएफ में देश का भंडार स्थिति भी 40 लाख डॉलर घटकर 2.075 अरब डॉलर रह गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement