Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत का Forex reserves बढ़कर हुआ 487.23 अरब डॉलर, पिछले हफ्ते 5.69 अरब डॉलर का आया उछाल

भारत का Forex reserves बढ़कर हुआ 487.23 अरब डॉलर, पिछले हफ्ते 5.69 अरब डॉलर का आया उछाल

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार भी 32 करोड़ डॉलर बढ़कर 31 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 13, 2020 19:40 IST
Forex reserves surge by USD 5.69 billion to reach record USD 487.23 bn- India TV Paisa

Forex reserves surge by USD 5.69 billion to reach record USD 487.23 bn

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 मार्च को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान 5.69 अरब डॉलर उछलकर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया। आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा संपत्ति में वृद्ध‍ि होने की वजह से ओवरऑल विदेशी मुद्रा भंडार में यह उछाल आया है। इससे पहले के सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 5.419 अरब डॉलर बढ़कर 481.540 अरब डॉलर हो गया था।

ओवरऑल विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपित्‍त समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान 5.311 अरब डॉलर बढ़कर 451.135 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गई। डॉलर में व्‍यक्‍त कए जाने वाली विदेशी मुद्रा संपित्‍त पर मुद्रा भंडार में रखी गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है।

समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान देश का स्‍वर्ण भंडार भी 32 करोड़ डॉलर बढ़कर 31 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया।   

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष आहरण अधिकार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.447 अरब डॉलर हो गया। इसी प्रकार देश का आईएमएस के साथ मुद्रा भंडार 5 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.656 अरब डॉलर हो गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement