Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल-मई में चार कंपनियों ने एनसीडी से 1,900 करोड़ रुपए जुटाए

अप्रैल-मई में चार कंपनियों ने एनसीडी से 1,900 करोड़ रुपए जुटाए

चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में कुल चार कंपनियों ने गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 1,900 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: June 21, 2016 14:30 IST
अप्रैल-मई में चार कंपनियों ने NCD के जरिये जुटाए 1,900 करोड़ रुपए, विस्‍तार जरूरतों पर करेंगी खर्च- India TV Paisa
अप्रैल-मई में चार कंपनियों ने NCD के जरिये जुटाए 1,900 करोड़ रुपए, विस्‍तार जरूरतों पर करेंगी खर्च

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में कुल चार कंपनियों ने गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 1,900 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनियों ने एनसीडी के जरिये 33,812 करोड़ रुपए जुटाए थे।

कंपनियों ने यह राशि विस्तार, कारोबारी पूंजी की जरूरत तथा अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए जुटाई है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव की वजह से कंपनियों ने एनसीडी के जरिए धन जुटाने का विकल्प चुना है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-मई की अवधि में चार कंपनियों ने एनसीडी के जरिये 1,899.38 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एनसीडी के जरिये 1,000 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है, जबकि लक्ष्य 250 करोड़ रुपए था। इसी तरह मुथूट फाइनेंस ने 250 करोड़ रुपए के लक्ष्य की तुलना में 500 करोड़ रुपए जुटाए। कोसामत्तम फाइनेंस ने 125 करोड़ रुपए के लक्ष्य पर 235 करोड़ रुपए तथा शक्ति फाइनेंस ने 100 करोड़ रुपए के आकार पर 165 करोड़ रुपए जुटाए।

यह भी पढ़ें- भारतीय कंपनियों ने FY16 में NCD के जरिए बाजार से जुटाए 58,533 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें- वित्त वर्ष 2015-16 में सेबी की आय 17 फीसदी बढ़कर 602 करोड़ रुपए रही

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement