Saturday, May 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार कल NHPC में 11.36 फीसदी हिस्सेदारी न्यूनतम 21.75 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर बेचेगी

सरकार कल NHPC में 11.36 फीसदी हिस्सेदारी न्यूनतम 21.75 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर बेचेगी

सरकार कल बिजली क्षेत्र की कंपनी NHPC में 11.36 फीसदी की हिस्सेदारी की बिक्री न्यूनतम 21.75 रुपए प्रति शेयर के भाव पर करेगी।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: April 26, 2016 19:41 IST
सरकार NHPC में बेचेगी अपनी 11.36 फीसदी हिस्‍सेदारी, 21.75 रुपए प्रति शेयर तय किया न्यूनतम मूल्य- India TV Paisa
सरकार NHPC में बेचेगी अपनी 11.36 फीसदी हिस्‍सेदारी, 21.75 रुपए प्रति शेयर तय किया न्यूनतम मूल्य

नई दिल्ली: सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए विनिवेश प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रही है। सरकार बुधवार को बिजली क्षेत्र की कंपनी NHPC में अपनी 11.36 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री न्यूनतम 21.75 रुपए प्रति शेयर के भाव पर करेगी। इससे सरकार को 2,700 करोड़ रुपए प्राप्त होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर का 21.75 रुपए का ऑफर प्राइस मंगलवार को बंबई शेयर बाजार में बंद भाव 23.05 रुपए से 5.64 फीसदी कम है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि NHPC की बिक्री पेशकश कल होगी। शेयर का न्यूनतम मूल्य 21.75 रुपए होगा।

सरकार के पास NHPC की 85.96 फीसदी हिस्सेदारी है। न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारित नियमों को पूरा करने के लिए सरकार कंपनी में अपनी 11.36 फीसदी हिस्सेदारी या 125 करोड़ शेयर बेचेगी। नए नाम वाला निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) 56,500 करोड़ रुपए के विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने  की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। NHPC पहला सार्वजनिक उपक्रम है, जिसका विनिवेश किया जा रहा है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में एक दर्जन से अधिक सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश की तैयारी की है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा अधिसूचित नए बिक्री पेशकश नियमों के तहत NHPC तीसरा सार्वजनिक उपक्रम है, जिसकी हिस्सेदारी की बिक्री की जा रही है। OFC के पहले दिन संस्थागत निवेशक बोली लगाएंगे, जबकि खुदरा निवेशकों को दूसरे दिन बोली लगाने का मौका मिलेगा। NHPC बिजली मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आती है।

यह भी पढ़ें- ONGC, Oil India और कोल इंडिया समेत 16 PSU में बिकेगी हिस्‍सेदारी

यह भी पढ़ें- सरकार की विनिवेश से डबल हुई इनकम, 2015 में PSU के बेचे 5 अरब डॉलर के शेयर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement