Saturday, May 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार में बीमा कंपनियों लिस्‍टिंग का रास्‍ता साफ, इरडा ने नियमों का मसौदा जारी किया

शेयर बाजार में बीमा कंपनियों लिस्‍टिंग का रास्‍ता साफ, इरडा ने नियमों का मसौदा जारी किया

लंबे समय से शेयर बाजार में लिस्टिंग का इंतजार कर रही बीमा कंपनियों को राहत मिली है। सूचीबद्धता का रास्ता साफ करते हुए इरडा ने एक मसौदा जारी किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: June 16, 2016 9:57 IST
शेयर बाजार में बीमा कंपनियों लिस्‍टिंग का रास्‍ता साफ, IRDA ने नियमों का मसौदा जारी किया- India TV Paisa
शेयर बाजार में बीमा कंपनियों लिस्‍टिंग का रास्‍ता साफ, IRDA ने नियमों का मसौदा जारी किया

नयी दिल्ली। लंबे समय से शेयर बाजार में लिस्टिंग का इंतजार कर रही बीमा कंपनियों को राहत मिली है। बीम कंपनियों की सूचीबद्धता का रास्ता साफ करते हुए बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक मसौदा जारी किया है। इसमें प्रस्ताव किया कि प्रवर्तकों की न्यूनतम शेयरधारिता सभी समय में चुकता इक्विटी पूंजी के 50 प्रतिशत पर रहेगी।

इरडा के सूचीबद्ध भारतीय बीमा कंपनियों पर दिशा निर्देशों के मसौदे में कहा गया है कि प्रवर्तकों तथा प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी को हर समय चुकता इक्विटी पूंजी के 50 प्रतिशत पर रखा जाएगा। हालांकि, यदि प्रवर्तकों की मौजूदा हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से कम है, तो यह न्यूनतम हिस्सेदारी होगी।

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरण जेटली ने चार पूर्ण स्वामित्व वाली सरकारी साधारण बीमा कंपनियों की सूचीबद्धता का प्रस्ताव किया था। ये चार कंपनियां हैं, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी तथा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी। अन्य कंपनियों में एचडीएफसी लाइफ तथा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने आईपीओ लाने तथा सूचीबद्ध होने की घोषणा की है। फिलहाल कोई भारतीय बीमा कंपनी सूचीबद्ध नहीं है।

रिटायरमेंट के लिए कर रहे हैं प्लानिंग तो इन चार बातों का रखें ख्याल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement