Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जेट एयरवेज कर रही है पायलटों की भारी कमी का सामना, 200 पायलटों की है तत्‍काल जरूरत

जेट एयरवेज कर रही है पायलटों की भारी कमी का सामना, 200 पायलटों की है तत्‍काल जरूरत

सूत्रों का कहना है कि जेट एयरवेज तेजी से बढ़ते घरेलू बाजार में अपनी क्षमता का तेजी से विस्तार कर रही है, लेकिन उसके पास पायलटों की भारी कमी है।

Manish Mishra
Published on: November 03, 2016 15:04 IST
जेट एयरवेज कर रही है पायलटों की भारी कमी का सामना, 200 पायलटों की है तत्‍काल जरूरत- India TV Paisa
जेट एयरवेज कर रही है पायलटों की भारी कमी का सामना, 200 पायलटों की है तत्‍काल जरूरत

नई दिल्ली। नरेश गोयल द्वारा प्रमोटेड जेट एयरवेज को पायलटों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि एयरलाइन तेजी से बढ़ते घरेलू बाजार में अपनी क्षमता का तेजी से विस्तार कर रही है, लेकिन उसके पास पायलटों की भारी कमी है।

यह भी पढ़ें : पासपोर्ट, लाइसेंस और परीक्षा के लिए चुकानी हाेेगी ज्‍यादा फीस, सरकार ने यूजर चार्ज बढ़ाने का लिया निर्णय

उड़ानों में भी हुई देरी

  • सूत्रों ने कहा कि हाल के समय में जेट एयरवेज की काफी उड़ानों में उड़ान क्रू की कमी की वजह से देरी हुई है।
  • मुंबई मुख्यालय वाली पूर्ण सेवाप्रदाता घरेलू परिचालन के मामले में बजट एयरलाइन इंडिगो के बाद दूसरे नंबर पर है।
  • अपनी विंटर टाइम-टेबल के अनुसार, जेट एयरवेज की योजना 3,010 साप्ताहिक उड़ानों की है।
  • वहीं उसकी सब्सिडियरी जेटलाइट की सप्ताह में 507 उड़ानों की योजना है।
  • यह समय-सारिणी पिछले महीने से लागू हुई है।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आज से शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, अप्‍लाई करने का यह है तरीका

जेट को 200 और पायलटों की है जरूरत

  • सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज को अपने परिचालन को बिना किसी अड़चन के आगे बढ़ाने के लिए कम से कम 200 और पायलटों की जरूरत है।
  • फिलहाल इस एयरलाइन के पास 1,200 पायलट हैं।
  • उसके बेड़े में बोइंग 777, B 737, एयरबस A 330 और ATR कुल 102 विमान हैं।
  • एयरलाइन के बेड़े में दो-तिहाई विमान बी 737 हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement