Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ज्यादातर लोग मोबाइल भुगतान के इच्छुक, रिपोर्ट के जरिए हुआ खुलासा

ज्यादातर लोग मोबाइल भुगतान के इच्छुक, रिपोर्ट के जरिए हुआ खुलासा

देश में लोग नकद लेन-देन के बजाए अपने सौदों के लिए मोबाइल भुगतान अपनाने को तैयार हैं। नोटबंदी के बाद से सरकार की कोशिश भी यही है कि कैशलेस की ओर बढ़े।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: February 20, 2017 9:50 IST
ज्यादातर लोग मोबाइल भुगतान के इच्छुक, रिपोर्ट के जरिए हुआ खुलासा- India TV Paisa
ज्यादातर लोग मोबाइल भुगतान के इच्छुक, रिपोर्ट के जरिए हुआ खुलासा

नई दिल्ली। देश में ज्यादातर लोग नकद लेन-देन के बजाए अपने सौदों के लिए मोबाइल भुगतान अपनाने को तैयार हैं। नोटबंदी के बाद से सरकार की कोशिश भी यही है कि देश कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़े। ऐसे में एक रिपोर्ट में कही गई यह बात सकारात्मक संकेत देती है।

एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। ‘वीजा मोबाइल पेमेंट रेडिनेस सर्वे’ के अनुसार ग्राहकों का यह भी मानना है कि मोबाइल का इस्तेमाल कर भुगतान समय बचाने वाला है। इसमें कहा गया है, जब दुकानों में भुगतान की बात आती है, देश में ज्यादातर ग्राहक घरों पर नकदी छोड़ने और मोबाइल भुगतान के उपयोग को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : गांवों में आधार पे के जरिए डिजिटल लेन-देन को प्रोत्‍साहित कर रही सरकार, फिंगरप्रिंट के जरिए होगा पेमेंट

  • सर्वे में 1,000 ग्राहकों से खरीद में मोबाइल फोन के उपयोग को लेकर उनके रुख के बारे में पूछा गया था।
  • इसमें पाया गया कि 93 फीसदी प्रतिभागियों ने इलेक्ट्रानिक भुगतान के उपयोग में रुचि दिखायी।
  • वीजा ग्रुप के क्षेत्रीय प्रबंधक (भारत और दक्षिण एशिया) टी आर रामचंद्रन ने कहा, नोट और सिक्कों के उपयोग की तुलना में नकद रहित भुगतान त्वरित और ज्यादा आसान है।
  • वीजा के अनुसार पिछली तिमाही में देश में भुगतान मात्रा में करीब 75 फीसदी की वृद्धि हुई और प्रसंस्कृत लेन-देन की संख्या दोगुनी से अधिक हो गयी।
  • सर्वे के अनुसार करीब 89 फीसदी प्रतिभागी इस बात से अवगत हैं कि मोबाइल भुगतान का उपयोग छोटे मूल्य की रोजाना की खरीद में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : तीन साल में बेकार हो जाएंगे सभी ATM, डिजिटल बैंकिंग का होगा बोलबाला : अमिताभ कांत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement