Monday, June 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी रितु बेरी

रेलवे कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी रितु बेरी

रेलवे ने अपने कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करने के लिए प्रमुख फैशन डिजाइनर रितु बेरी की सेवाएं ली हैं। ताकि कर्मचारियों विशिष्ट पहचान दी जा सके।

Dharmender Chaudhary
Updated on: May 11, 2016 8:43 IST
रेलवे कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी रितु बेरी, एमएसएमई क्षेत्र में रोजगार सृजन की व्यापक संभावनाएं- India TV Paisa
रेलवे कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी रितु बेरी, एमएसएमई क्षेत्र में रोजगार सृजन की व्यापक संभावनाएं

नई दिल्ली। रेलवे ने अपने कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करने के लिए प्रमुख फैशन डिजाइनर रितु बेरी की सेवाएं ली हैं। अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर बेरी रेलवे के स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, टीटीई व गार्ड सहित अन्य कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी ताकि उन्हें विशिष्ट पहचान दी जा सके। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने कहा कि बेरी रेलवे के उन सभी कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी जो आम लोगों के सीधे संपर्क में आते हैं। रेल कर्मचारियों की मौजूदा ड्रेस का डिजाइन बहुत पहले किया गया था। बेरी एक ऐसी ड्रेस भी डिजाइन करेंगी जिसे रेलवे के सभी कर्मचारी व अधिकारी रेलवे दिवस जैसे कार्यक्रम में समान रूप में पहन सकेंगे। अधिकारी के अनुसार हालांकि, वह इस काम के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लेंगी और ड्रेस डिजाइन का काम नि:शुल्क करेंगी।

तस्वीरों में देखिए सुपर लग्जरी ट्रेन

Luxury train in india

2 (36)IndiaTV Paisa

5 (28)IndiaTV Paisa

3 (34)IndiaTV Paisa

1 (43)IndiaTV Paisa

7 (9)IndiaTV Paisa

4 (32)IndiaTV Paisa

6 (18)IndiaTV Paisa

8 (9)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- रेलवे को आगे ले जाने के लिए भारी निवेश जरूरी, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा बिना टेक्‍नोलॉजी के आगे बढ़ना संभव नहीं

एमएसएमई क्षेत्र में तीव्र वृद्धि, रोजगार सृजन की व्यापक संभावनाएं

केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि देश का सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र तीव्र वृद्धि को तैयार है और इसमें रोजगार सृजन की व्यापक संभावनाएं हैं। एमएसएमई मंत्री मिश्र ने संकुल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, एमएसएमई क्षेत्र में व्यापक संभावना है। यह देश में रोजगार अवसरों में भारी वृद्धि कर सकता है। तीव्र वृद्धि तथा प्रमुख वैश्विक मूल्य श्रंखलाओं के साथ एकीकरण को तैयार, एमएसएमई मेक इन इंडिया दृष्टिकोण को वास्तविक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। यह क्षेत्र अपने मेड इन इंडिया ब्रांड को वैश्विक स्तर पर बेचने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम-संकुल विकास कार्यक्रम (एमएसई-सीडीपी) का कार्यान्वयन एमएसएमई मंत्रालय कर रहा है ताकि एमएसई का सर्वांगीण विकास किया जा सके।

यह भी पढ़ें- Empowering women: 2018 तक वोडाफोन में होंगी 33 फीसदी फीमेल इंप्लॉई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement