Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक अवतार इस समय लाएगी कंपनी, चार नए EV भी करेगी पेश

Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक अवतार इस समय लाएगी कंपनी, चार नए EV भी करेगी पेश

कंपनी की एसयूवी क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में अग्रणी है। इसकी सफलता को देखते हुए ही इसे अब इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की तैयारी है। कंपनी का मानना है कि इलेक्ट्रिक कार का भविष्य भारत में काफी बेहतर है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 17, 2024 18:23 IST, Updated : Jun 17, 2024 18:23 IST
 कंपनी भारत में फिलहाल दो EV मॉडल बेचती है।- India TV Paisa
Photo:FILE कंपनी भारत में फिलहाल दो EV मॉडल बेचती है।

ह्युंडई मोटर इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी।  कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर देगी। कंपनी का यह भी कहना है कि हमारा लक्ष्य भविष्य में चार ईवी मॉडल भी लॉन्च करना है, जो वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही में ही लॉन्च होनी है। कंपनी भारत में फिलहाल दो EV मॉडल बेचती है - IONIQ5 और कोना इलेक्ट्रिक। इनकी कीमत क्रमशः लगभग 45 लाख रुपये और 24 लाख रुपये है।

इन बातों पर फोकस करेगी कंपनी

खबर के मुताबिक, ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने सेबी के पास दायर कंपनी के प्रारंभिक आईपीओ डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मॉडल की कीमत प्रतिस्पर्धात्मकता को अधिकतम करने की कोशिश कर रही है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, साथ ही कंपनी सेल, बैटरी पैक, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइवट्रेन जैसे प्रमुख भागों के लिए स्थानीय उत्पादन क्षमताओं को सुरक्षित करने और स्थानीयकृत ईवी आपूर्ति सीरीज बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का इरादा रखती है।

बैटरी पैक के लिए आयात लागत कम होगी

ह्युंडई मोटर इंडिया ने EV बैटरियों की असेंबली के लिए चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के एक हिस्से को हुंडई मोटर कंपनी समूह की फर्म मोबिस को पट्टे पर दिया है, जिसे कंपनी को सप्लाई की जाएगी, बदले में बैटरी पैक के लिए आयात लागत कम हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि इसके अलावा, हम स्थानीय और वैश्विक EV पावर इलेक्ट्रॉनिक विक्रेताओं दोनों के साथ सहयोग के माध्यम से ईवी सप्लाई सीरीज को स्थानीय बनाने का इरादा रखते हैं।

स्थानीयकरण को बढ़ावा देगी कंपनी

एचएमआईएल ने कहा कि वर्तमान में, हमारी कंपनी बैटरी के उत्पादन के लिए रणनीतिक सहयोग के लिए विभिन्न रास्ते तलाश रही है। हमारा मानना ​​है कि घरेलू स्तर पर उत्पादित ईवी मॉडल को शामिल करने से हमारे यात्री वाहन की पेशकश में विविधता आएगी और हमारे बाजार कवरेज का और विस्तार होगा। इसके अलावा, निकट भविष्य में, कंपनी का लक्ष्य उत्पादन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) सब्सिडी को सुरक्षित करने के लिए स्थानीयकरण को बढ़ाना और लागत को अनुकूलित करने के लिए एक समर्पित ईवी प्लेटफॉर्म पर संक्रमण करना है। 31 मार्च, 2024 तक, हमने भारत में 11 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement