Tuesday, April 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai Grand i10 NIOS का कॉर्पोरेट वैरिएंट लॉन्च, शुरुआती इंट्रोडक्टरी प्राइस ₹6,93,200, फीचर्स हैं बेजोड़

Hyundai Grand i10 NIOS का कॉर्पोरेट वैरिएंट लॉन्च, शुरुआती इंट्रोडक्टरी प्राइस ₹6,93,200, फीचर्स हैं बेजोड़

कार 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी ऑप्शन में उपलब्ध है। 'कॉर्पोरेट वेरिएंट'तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है।

Sourabha Suman Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: April 11, 2024 16:12 IST
कॉर्पोरेट वेरिएंट' 30 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ 6 एयरबैग से लैस है। - India TV Paisa
Photo:HYUNDAI कॉर्पोरेट वेरिएंट' 30 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ 6 एयरबैग से लैस है।

कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी ह्युंडई मोटर ने अपनी पॉपुलर कार ग्रैंड आई10 एनआईओएस का कॉर्पोरेट वैरिएंट गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस कार को ₹6,93,200 की इंड्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है। नया 'कॉर्पोरेट वेरिएंट' हुंडई ग्रैंड i10 NIOS बेहतर सुविधा और स्टाइल के साथ पेश किया गया है। इस कार में अतिरिक्त सुविधा के लिए 17.14 सेंटीमीटर टच-स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो के साथ पेश किया गया है। R15 (D=380.2mm) डुअल टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील ट्रेंडी एक्सटीरियर को एक स्पेशल लुक और स्पोर्टी अपील देते हैं। कॉर्पोरेट वेरिएंट' 30 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ 6 एयरबैग से लैस है। कार  1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी ऑप्शन में उपलब्ध है।

नोट करें कीमत

कार की कीमत।

Image Source : HYUNDAI
कार की कीमत।

तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी

ग्राहक शानदार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सुविधाजनक स्मार्ट ऑटो एएमटी सहित गियरबॉक्स विकल्पों के मिश्रण में से कार का चुनाव कर सकते हैं, जो कि 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन से जुड़े हैं। कार नए 'अमेज़ॅन ग्रे' रंग सहित 7 मोनोटोन में उपलब्ध है। टेलगेट पर स्पेशल 'कॉर्पोरेट' सिम्बल मौजूद है। KEJ  ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि ग्रैंड आई10 एनआईओएस में 'कॉर्पोरेट वेरिएंट' भारतीय युवाओं और खासकर पहली बार कार खरीदने वालों के लिए बेस्ट प्राइस में बेहतर प्रोडक्ट लेकर आए हैं। कंपनी का कहना है कि हमें विश्वास है कि 'कॉर्पोरेट वेरिएंट' युवा भारतीय ग्राहकों, विशेष रूप से जेन जेड और मिलेनियल्स को पसंद आएगा, जो व्यक्तिगत गतिशीलता की अपनी यात्रा शुरू करना चाहते हैं।

एक्सटीरियर को समझ लें

इसमें R15 (D=380.2mm) डुअल टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील, पेंटेड काले रेडिएटर ग्रिल, O\S दरवाज़े के हैंडल और ORVM - बॉडी कलर, एलईडी टेल लैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप (डीआरएल), 7 मोनोटोन रंग (एटलस व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टील ब्लू, फ़ाइरी रेड, स्पार्क ग्रीन, अमेज़ॅन ग्रे (नया), टेलगेट पर स्पेशल'कॉर्पोरेट' सिम्बल मौजूद हैं।

इंटीरियर को भी समझ लें

कार के अंदर डुअल टोन ग्रे इंटीरियर, 8.89 सेमी स्पीडोमीटर मल्टी इन्फॉर्मेंशन डिस्प्ले के साथ, ड्राइवर सीट की ऊंचाई एडजस्टमेंट, फ़ुटवेल लाइटिंग, फ्रंट रूम लैंप और फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट मौजूद हैं।

इन्फोटेनमेंट कैसा है

कार में 17.14 सेमी टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील पर लगे कंट्रोल (ऑडियो और ब्लूटूथ) है।

सेफ्टी फीचर्स क्या-क्या हैं

 ग्रैंड आई10 एनआईओएस का कॉर्पोरेट वैरिएंट टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और 3 प्वाइंट सीट बेल्ट - सभी सीटें (स्टैंडर्ड), दिन और रात के अंदर रियर-व्यू मिरर (आईआरवीएम), ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), सेंट्रल डोर लॉकिंग और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक सहित कई फीचर्स हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement